
बिलासपुर। जिले के प्रभारी महामंत्री सुबोध हरितवाल बिलासपुर पहुंचे और कांग्रेस भवन में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, महापौर रामशरण यादव, पूर्व विधायक शैलेष पांडेय और सभापति शेख नजीरुद्दीन से 24 जुलाई को विधानसभा घेराव को लेकर चर्चा की ,
सुबोध हरितवाल ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ से कम से कम 25 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे , अलग अलग ज़िले के कार्यकर्त्ताओ को एक निश्चित पॉइंट पर इकट्ठा होना है ,घेराव में प्रदेश के सभी बड़े नेता शामिल होंगे , छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है ,लगातार छोटी छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार, मर्डर, सरे राह चैन स्कैनिंग, फिरौती, लूट, डाका जैसे गम्भीर अपराध सामान्य सा हो गया है ,लोग शादी समारोह में जाते है चोर मकान साफ कर दे रहे है, किसानों को उन्नत बीज नही मिल रहा है, खाद , बिजली नही मिल रहा है, धान समितियों में शॉर्टेज हो रहा है ,करोड़ो का घोटाला है, बिजली की कटौती, बिजली बिल में कई गुना की बृद्धि जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा ,बिलासपुर जिले से बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल होंगे पिछली बैठक में सभी पदाधिकारी,निर्वाचित प्रतिनिधियों को अलग अलग प्रभार दिया गया है ,
ऐतिहासिक घेराव होगा ।
कांग्रेस भवन में उपाध्यक्ष राकेश शर्मा,प्रवक्ता ऋषि पांडेय,महामंत्री समीर अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन, विनोद साहू,मोती ठारवानी,शहज़ादी कुरैशी, सीमा घृतेश, सीता राम जायसवाल, शाहिद कुरैशी अमित दुबेह उपस्थित थे।

रवि शुक्ला
प्रधान संपादक

×



