Explore

Search

October 17, 2025 4:12 am

बैंक कर्मचारियों से मारपीट के आरोपियो को किया गया गिरफ्तार 


बिलासपुर। तखतपुर स्टेट बैंक के कर्मचारी से केबिन में घुसकर गाली गलौच और मारपीट करने वाले आरोपियों .बेनिस भारद्वाज पिता राघव भारद्वाज उम्र 25 वर्ष निवासी डांडगांव थाना पथरिया जिला मुंगेली
2.लाभम टोंडे पिता कृष्ण कुमार टोंडे उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम डांडगांव थाना पथरिया जिला मुंगेली
3.विकाश भारद्वाज पिता राघव भारद्वाज उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम डांडगांव थाना पथरिया जिला मुंगेली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

– प्रार्थी अंकित भूषण लाल शाखा प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक शाखा तखतपुर ने  रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज दिनांक 22.07.24 दोपहर करीब 12/00 बजे बैंक के क्षेत्राधिकारी प्रेम प्रकाश जायसवाल बैंक का काम कर रहे थे उसी दौरान केबिन में घुसकर शाखा के ऋण धारक लाभम तोंडे एवं उसके साथी विकास भारद्वाज तथा बेनिस भारद्वाज द्वारा प्रेम प्रकाश जायसवाल से अपने ऋण संबंधी जानकारी मांगी गई एवं जानकारी देने से पूर्व ही नशे में धुत्त उक्त तीनों व्यक्ति मां बहन की अश्लील गाली गलौच करते हुए हमें जान से मारने की एवं हमारे परिवार वालो को हानि पहुंचाने की धमकी देते हुए बैंक के शासकीय काम में बाधा डालते हुए हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 366/24 धारा 132, 121(1), 221, 296, 351(2) 3(5) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए हालत से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के दिशा निर्देश प्राप्त होने पर थाना तखतपुर की पेट्रोलिंग टीम भेज कर आरोपियों को त्वरित गिरफ्तार कर अग्रिम विवेचना की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS