बिलासपुर। शिवनाथ नदी में बड़ी संख्या में मछलियों के मृत पाए जाने के मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है । दतरेंगी गांव के जिस तालाब में मछलियों के मरने और मृत मछलियों को तालाब ठेकेदार द्वारा शिवनाथ नदी में डालने के बाद मीडिया द्वारा यह खबर चलाए जाने पर कि भाटिया वाइन फैक्टरी धूमा द्वारा उपयोग विहीन स्पिरिट को बहाए जाने से शिवनाथ नदी में मछलियां मरी है, प्रशासन,आबकारी,पर्यावरण प्रदूषण मंडल के अधिकारियों के सक्रिय होने के पश्चात तालाब ठेकेदार द्वारा तालाब में लगातार मर रही मछलियों को इकट्ठा कर तालाब के पास ही गड्ढा खुदवाकर मृत मछलियों को उसमें दफनाया जा रहा है । इधर भाटिया डिस्टलरीज ने भी प्रशासन के अधिकारियों से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है । तालाब के बाहर गड्ढा खोदकर दफनाए जा रहे मछलियों का देखें वीडियो

रवि शुक्ला
प्रधान संपादक

×



