बिलासपुर, 11 जुलाई 2024/राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग नई दिल्ली के अध्यक्ष श्री एम वेंकटेशन (केन्द्रीय राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त) 12 एवं 13 जुलाई को बिलासपुर दौरे पर रहेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार श्री वेंकटेशन 12 जुलाई को दोपहर 1 बजे कोरबा से रवाना होकर 3 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम बिलासपुर में करेंगे। दूसरे दिन 13 जुलाई को सवेरे 10 बजे जीएम एवं डीआरएम के साथ बैठक करेंगे। बैठक में सफाई कर्मचारी नेता एवं वर्कर शामिल होंगे। एससी, एसटी, ओबीसी संगठनों के पदाधिकारी, आउटसोर्सिंग कम्पनियों के संचालक भी बैठक में शामिल होंगे। उन्हें इएसआई और इपीएफ की जानकारी के साथ बैठक में आना होगा। दोपहर 2 बजे कलेक्टर, एसपी एवं नगर निगम कमिश्नर के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में भी सफाई कर्मचारी लीडर एवं वर्कर, एससी,एसटी एवं ओबीसी संगठनों के पदाधिकारी, आउटसोर्सिंग कम्पनियों के संचालकों को इएसआई एवं ईपीएफ की जानकारी के साथ उपस्थित होने कहा गया हैं.
Author: Ravi Shukla
Editor in chief