Explore

Search

December 13, 2024 1:21 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

चाटीडीह में बेजा कब्जा हटाने पर बवाल, महिला हुई बेहोश, पूर्व विधायक शैलेष पाण्डेय पहुंचे, कहा :ये भाजपा शासन की दादागिरी हैं

बिलासपुर। निगम द्वारा पुलिस की मदद से बेजा कब्जा  किये लोगों को  बेदखल करने का काम  किया जा रहा है लेकिन वहां जिस ढंग से बेदखली की कार्यवाही की जा रही है वह मानवीय दृष्टि से कदापि सही नहीं है बात बिल्कुल सही है कि जिन लोगों को नगर निगम ने आवास आवंटित कर दिया है उन लोगों ने अपने पुराने कब्जे नहीं को छोड़ा है बेदखल करने के लिए पुलिस बल की मदद लेकर नगर निगम का अमला दो दिन से बेदखली की कार्रवाई कर रहा हैं

तथा 130 लोगों को और बेदखल किये जाने की बात नगर निगम के आमले द्वारा कही जा रही है नगर निगम की इस कार्रवाई से कई सवाल उठते हैं पहला तों मानसून आने के बाद ही बेदखली की कार्यवाई क्यों की जा रही हैं और दूसरी बात यह की बेजाकब्जाधारियों के साथ अपराधी जैसा व्यवहार किया जा रहा हैं।कल भी विरोध के बावजूद नगर निगम ने दर्जनों घर तोड़कर बेजाकब्जा धारियों से मुक्त कराया आज भी यह कार्रवाई जारी थी.

इसी बीच मौके पर पूर्व विधायक शैलेश पाण्डेय तथा जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष विजय केशरवानी  कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ पहुंचे और नगर निगम तथा पुलिस बल द्वारा बेजाकब्जा धारियों के साथ किये जा रहे दुर्व्यवहार और बेदखली की कार्रवाई का उन्होंने जमकर विरोध किया इसी दौरान पुलिस तथा निगम के अमले के व्यवहार से एक महिला वहीं पर बेहोश हो गई। पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीब लोगों पर अत्याचार कर रही है।
बेदखल किए जाने के और भी रास्ते हो सकते थे लेकिन नगर निगम तथा पुलिस द्वारा बेजाकब्जा धारी के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है जो कदापि उचित नहीं है भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीब और निर्धन परिवारों को रहने नहीं देना चाहती तथा उन्हें लगातार प्रताड़ित करने का काम कर रही है।

****क्या कहा शैलेष पाण्डेय ने***

*गरीबों के मकान पर बुलडोजर चलाने का कांग्रेस ने किया विरोध, शैलेश पांडे ने कहा -बरसात में गरीबों की झोपड़ी न तोड़ी जाए। *

*सुशासन की बात करने वाले गरीबों के झोपड़ी पर बुलडोजर चलवा रहे, कहां है भाजपा के विधायक-शैलेश पांडे *

निगम अधिकारियों पर बरसे विजय केसरवानी, कहा -कौन है बुलडोजर वाले बाबा, किसके इशारे पर गरीबों की झोपड़ी तोड़ी जा रही

चांटीडीह मेलापारा में दूसरे दिन भी गरीबों के मकान पर बुलडोजर चलाया गया। गरीबों की झोपड़ी में बेदर्दी के साथ तोड़फोड़ की कार्रवाई का विरोध करते हुए कांग्रेस नेता निगम की कार्रवाई का विरोध करने पहुंचे और पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने सीधे आरोप लगाया की डबल इंजन की सरकार ने सत्ता पाने के लिए वोट तो ले लिया सत्ता में आते ही गरीबों को बेदखली की कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले तो झूठे वादे फिर उन्हें बेघर कर दिया। भाजपा ने पहले वोट ले लिए फिर बेघर कर दिया। आज चांटीडीह मेलापारा में एक महिला अपना टूटता आशियाना देख बार-बार बेहोश हो रही थी। पूर्व विधायक शैलेश पांडे और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केसरवानी कांग्रेस पार्षदों के साथ मौके पर पहुंचे और नगर निगम के अधिकारियों से सवाल जवाब किया । निगम अधिकारियों को जमकर खरी खोटी भी सुनाई। पूर्व विधायक शैलेश पांडे तथा कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि मेलापारा में सैंकड़ों ऐसे परिवार है जिन्हें विस्थापित नहीं किया गया है मकान नहीं दिया गया और उनके झोपड़ी को तोड़ दिया गया। पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने निगम अधिकारियों के समक्ष मांग रखी है कि यहां पर गरीब परिवारों का जो विस्थापन किया जा रहा है वह विस्थापन बरसात में ना किया जाए। बरसात में विस्थापन करके जानवरों जैसा व्यवहार भारतीय जनता पार्टी की सरकार मासूम गरीबों पर कर रही है। बारिश में तोड़फोड़ की कार्रवाई न की जाए 3 महीने का टाइम बरसात समाप्त होने के लिए दिया जाए । मेलापारा चांटीडीह मैं रहने वाले गरीब परिवारों को जहां विस्थापन किया जा रहा है वहां की सुविधा सही रखी जाए । बिजली ,पानी ,सफाई जो मूलभूत सुविधाएं हैं वह होना चाहिए। पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने निगम अधिकारियों से यह भी कहा है कि विस्थापन के पहले अधिकारियों ने जो वादा किया था , यहां रहने वाले परिवार के सब लोगों को मकान दिया जाएगा । वह वादा सरकार निभाए। जिन्होंने पूर्व में सहमति नहीं दी थी उन्हें भी मकान का आवंटन किया जाए। पूर्व विधायक श्री पांडे ने भाजपा सरकार पर सवाल उठाए और पूछा कि शहर विधायक अमर अग्रवाल कहां है, बेलतरा विधायक से सवाल किया सुशांत शुक्ला क्यों बुलडोजर चलवा रहा है जब से भाजपा आई है तब से गरीब लोगों पर ही बुलडोजर चलाया जा रहा है । बिलासपुर में गरीबों पर अत्याचार बीजेपी की सरकार क्यों कर रही है अगर इसका जवाब नहीं मिला तो कांग्रेस आगे बड़ा आंदोलन करेंगी। जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केसरवानी ने कहा है कि जिस तरीके से बिलासपुर में लोकसभा चुनाव के समय में बुलडोजर की रैली निकाली गई थी, उस समय कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि यह बुलडोजर गरीब जनता की झोपड़ी को तोड़ने के काम आएगा। लोकसभा चुनाव के होते ही यह जो घटना घटी है चांटीडीह मेलापारा में गरीब लोगों की जो झोपड़ी तोड़ी गई है और वह भी बरसात में तोड़ी गई है यह इस घटना का प्रमाण है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबों के ऊपर अत्याचार कर रही हैं । कांग्रेस ने नगर निगम आयुक्त से मांग की है कि जिन लोगों का घर तोड़ा है उनको पूरी विस्थापन सड़क ,बिजली ,नाली , सभी सुविधायुक्त करके दिया जाए और अगर परिवार में एक से ज्यादा लोग हैं और यदि कोई पैसा नहीं जमा कर पाया है तो उसको भी मकान का आवंटन किया जाए। नगर निगम प्रशासन को कांग्रेस के पार्षदों तथा संगठन पदाधिकारी ने कहा है और आने वाले दिनों में हम कांग्रेस पार्टी और पार्षदों के माध्यम से खुद का सर्वे करेंगे और यदि कोई वंचित रह जाएगा तो उन्हें भी आवास दिलाने का काम करेंगे। और अभी कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि जिन लोगों का मकान अभी तोड़ा नहीं है उन लोगों को बरसात में ना तोड़े। क्योंकि बरसात में पक्षी भी अपने बच्चों का घोंसला बनाता है तो गरीब लोग। विजय केसरवानी ने भाजपा नेताओं से सवाल किया है कि किसके इशारे पर, कौन है बुलडोजर वाले बाबा ,जिनके कहने पर गरीबों पर झोपड़ी तोड़ी जा रही है। आज पूर्व विधायक जब मेला स्थल पर पहुंचे तो देखा कि एक महिला बार-बार बेहोश हो रही थी और अपने मकान को नहीं तोड़ने की गुहार लगा रही थी। कांग्रेस नेताओं ने महिला को किसी तरह समझाया। मौके पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद साहू, झगर राम सूर्यवंशी,कांग्रेस पार्षद श्याम पटेल ,मनीष गढ़ेवाल, राम प्रसाद साहू ,बजरंग बंजारे ,महेंद्र , पुष्पेंद्र मिश्रा सं,ध्या तिवारी ,अमित सिंह ,अमित भारते, नंदिनी दरवे, साखन दर्वे, नवल किशोर सोनी ,नंदकुमार साहू,राजेंद्र साहू ,पूर्णानंद चंद्रा लक्ष्मी, रामकुमार यादव, बिट्टू वाजपेई के अलावा काफी संख्या में कांग्रेस जनों ने मौके पर पहुंचे और निगम कार्रवाई का विरोध किया। सोमवार को कांग्रेस पार्षद दल फिर से मौके पर जाएगा और जहां प्रभावित परिवारों को विस्थापित किया गया है वहां भी मौके पर निरीक्षण करेंगे।

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad