Explore

Search

December 13, 2024 2:32 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

अवैध कोल लेवही वसूली मामले में जायसवाल बंधु गिरफ्तार तो आबकारी मामले में गिरफ्तार अनवर ढेबर को हाईकोर्ट से मिली जमानत

आबकारी मामले के आरोपी अनवर ढेबर की बिलासपुर हाईकोर्ट से  जमानत.हो गई हैँ। हाईकोर्ट ने .मेडिकल ग्राउंड पर उसकी जमानत.याचिका मंजूर की हैँ।अभी वह .ACB द्वारा दर्ज FIR के आरोप में रायपुर सेंटर जेल में  बंद.हैँ।

उधर अवैध कोल लेवी वसूली मामले में लिप्त हेमंत जायसवाल एवं चन्द्रप्रकाश जायसवाल गिरफ्तार किया गया हैँ।

अवैध कोल लेवी वसूली मामले में ब्यूरो में दर्ज अपराध क्रमांक 03/2024, धारा 7, 7-ए, 12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, धारा 120बी, 384, 420 भादंवि. की विवेचना के तारतम्य में दिनांक 13.06.2024 को श्री हेमंत जायवाल, बिलासपुर एवं श्री चन्द्रप्रकाश जायसवाल, कोरबा को अपराध में संलिप्तता के आधार पर ईओडब्ल्यू द्वारा गिरफ्तार किया गया था । उक्त आरोपियों को आज दिनांक 14.06.2024 को  विशेष न्यायालय (भ्र.नि.अधि.) रायपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया।  न्यायालय द्वारा दिनांक 20.06.2024 तक उक्त आरोपियों को पुलिस रिमांड पर ब्यूरो को सौंपा गया है। उक्त दोनों आरोपी आरंभ से ही अवैध कोल लेवी वसूली में सक्रिय रहे हैं। इनसे पूछताछ पर नये तथ्यों का खुलासा होने की पूर्ण सम्भावना है ।

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad