Explore

Search

October 15, 2025 11:34 pm

विभिन्न मांगो को लेकर जिला पटवारी संघ कलेक्टर को सौपेगा ज्ञापन

बिलासपुर राजस्व पटवारी संघ ज़िला बिलासपुर अपनी विभिन्न माँगो के साथ सोमवार को कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन
बिलासपुर:- राजस्व पटवारी संघ ज़िला बिलासपुर के द्वारा ज़िला के पूरे ११ तहसील में पटवारियों के विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टर बिलासपुर को ज्ञापन सौंपेंगे। भागवत कश्यप प्रांताध्यक्ष राजस्व पटवारी संघ एक दिन के बिलासपुर प्रवास पर ज़िलाध्यक्ष देव कश्यप द्वारा अपनी ज़िले में पटवारी के विभिन्न समस्याओं के संबंध विस्तार से चर्चा किया गया जिसने प्रमुखतम तहसील बिलासपुर ज़िलाध्यक्ष देव कश्यप का कानूनगो शाखा में संलग्न होना विजय भारत साहू पटवारी के निलंबन से बहाली मस्तूरी तहसील में सुरेंद्र भरतदद्वाज़ के निलंबन से बहाली तखतपुर तहसील में जितेंद्र पोरते का निलंबन से बहाली सहित साम्यानुकूल सीआर वेतन विसंगति पासबुक संधारन भुइया संबंधी नक़्शा बटाकन सहित अन्य समस्या विद्यमान है जिसके संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया ।जिसमें प्रांताध्यक्ष w द्वारा आने वाले सप्ताह में कलेक्टर बिलासपुर से मिलकर समस्याओं के संबंध में चर्चा करने की बात कही उसके बाद सकारात्मक पहल नहीं हुआ तो ज़िला बिलासपुर के समस्त तहसील सोमवार को ज्ञापन सौपकर काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे तदुपरांत एक सप्ताह बाद पुन बैठक आयोजित कर ठोस निर्णय लेकर अनिश्चित क़ालीन आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे।
यह जानकारी देव कश्यप ज़िलाध्यक्ष राजस्व पटवारी संघ बिलासपुर द्वारा दी गई.

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS