Explore

Search

June 25, 2025 10:51 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

R.O.NO.-13250/13

R.O.NO.-13250/13

बिलासपुर से केंद्र सरकार में मंत्री बनाये जाने का स्वागत पहली बार प्रतिनिधित्व होने से उम्मीदे बहुत अधिक

तोखन साहू को हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने दी शुभकामनाये

बिलासपुर २ जून हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बिलासपुर से केंद्र सरकार में तोखन साहू को राज्य मंत्री बनाये जाने का स्वागत किया है और कहा है कि बिलासपुर से पहली बार प्रतिनिधित्व होने से उम्मीदे बहुत अधिक बढ़ गई है और एयरपोर्ट जैसे काम अब वाकई द्रुत गति से हो सकेंगे. हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने तोखन साहू को शुभकामनाये देते हुए कहा कि बिलासपुर का मान सम्मान अब उनके हाथ में है।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने लोकसभा चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद प्रस्तावित “हवाई सुविधा मार्च” जो कि रायपुर में घडी चौक से सी एम् हाउस तक होना है, को करने की घोषणा को दोहराया है। इसके लिए विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों और नागरिको को रायपुर चलने के लिए संपर्क किया जा रहा है। समिति “हवाई सुविधा मार्च “की तिथि शीघ्र घोषित करेगी।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा और आगमन के क्रम से सर्व श्री रबि बनर्जी, टिकेश प्रताप सिंह, शैलेन्द्र यादव, समीर अहमद, अशोक भंडारी, चित्रकांत श्रीवास, बद्री यादव, शाहबाज़, दीपक कश्यप, रशीद बक्श आनंद वर्मा, राघवेंद्र सिंह, हीरा यादव, केशव गोरख गोपी राव, मज़हर खान, संतोष जैन, अमर बजाज, राकेश शर्मा, चंद्र प्रकाश जायसवाल, एस चटर्जी रामा बघेल, महेस दुबे टाटा, आशुतोष शर्मा, संदीप दुबे, प्रतीक तिवारी अक़ील अली, मोहसिन अली, संतोष पीपलवा, पवन पण्डे और सुदीप श्रीवास्तव आदि शामिल हुए.

<

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS