बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कुदुदण्ड इलाके में अज्ञात चोरों ने एक मजदूर के घर को निशाना बनाते हुए बाइक और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। हैरानी की बात यह रही कि पूरी वारदात के दौरान घर के अंदर सो रहा परिवार को भनक तक नहीं लगी। सुबह जागने पर चोरी की जानकारी हुई, जिसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कवर्धा जिले के कुंडा थाना अंतर्गत ग्राम भुवालपुर निवासी रामकुमार निर्मलकर (29) वर्तमान में अपने परिजनों के साथ कुदुदण्ड, बिलासपुर में रहकर रोजी-मजदूरी का काम करता है। रामकुमार ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात वह अपने परिवार के साथ भोजन करने के बाद करीब रात 10:30 बजे घर के अंदर सो गया था। उसकी बाइक घर के आंगन में खड़ी थी, जबकि घर के भीतर आलमारी में नगद रकम रखी हुई थी। मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे जब रामकुमार नींद से जागा तो उसने देखा कि आंगन में खड़ी उसकी बाइक गायब है। पहले तो उसे किसी गलतफहमी का आभास हुआ, लेकिन जब उसने घर के अंदर जाकर आलमारी की जांच की तो उसमें रखे 10 हजार रुपये भी नहीं मिले। इसके बाद उसे चोरी होने का पूरा यकीन हो गया। पीड़ित के अनुसार, चोरी गई बाइक और नगद रकम की कुल कीमत करीब 30 हजार रुपये है। घटना के बाद रामकुमार ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी को भी रात में संदिग्ध गतिविधि नजर नहीं आई। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने पहले इलाके की रेकी की होगी और देर रात मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, साथ ही पूर्व में चोरी की घटनाओं में शामिल संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है।
प्रधान संपादक

