Explore

Search

January 13, 2026 4:01 pm

वन विभाग के डिप्टी रेंजर जितेंद्र साहू का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

छत्तीसगढ़ बिलासपुर ।वन विभाग में पदस्थ डिप्टी रेंजर एवं प्रेरणास्रोत अधिकारी जितेंद्र साहू का असामयिक निधन हो गया। उनके निधन से विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों तथा क्षेत्र के युवाओं में गहरा शोक व्याप्त है।

स्व. जितेंद्र साहू एक कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित एवं संवेदनशील अधिकारी के रूप में जाने जाते थे। अपने शासकीय दायित्वों के साथ-साथ वे युवाओं को प्रेरित करने का कार्य भी निरंतर करते रहे। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद वे सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को सकारात्मक सोच, लक्ष्य निर्धारण और आगे बढ़ने की प्रेरणा देते थे।

उनके सहयोगियों के अनुसार, जितेंद्र साहू न केवल एक सक्षम अधिकारी थे, बल्कि मार्गदर्शक और प्रेरक व्यक्तित्व भी थे। उनका सरल स्वभाव और सहयोगी भावना सभी के लिए प्रेरणास्पद रही।

बताया गया कि 3 जनवरी को उनसे अंतिम बार बातचीत हुई थी, किंतु किसी को यह आभास नहीं था कि वही अंतिम संवाद सिद्ध होगा। उनके अचानक चले जाने से एक ऐसा रिक्त स्थान उत्पन्न हो गया है जिसकी भरपाई कठिन है।

स्व. जितेंद्र साहू, वरिष्ठ पत्रकार आशीष साहू के बड़े भाई थे। उनके निधन पर Cbn36 परिवार एवं पत्रकार जगत सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में संबल दें।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS