Explore

Search

January 13, 2026 2:06 pm

सागौन वृक्षों पर चला हाथ आरा, मौके से आरोपी गिरफ्तार, पिकअप व बाइक जब्त

बिलासपुर। जिले के जंगलों में हरियाली पर हमला करने वाले तस्करों के खिलाफ वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। रविवार देर रात कोटा क्षेत्र के कोरी बांध जंगल में सागौन वृक्षों की अवैध कटाई कर उन्हें पिकअप वाहन में लोड किया जा रहा था। सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी। इस दौरान एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर फरार हो गए। कार्रवाई के दौरान 36 सागौन लठ्ठे, पांच हाथ मगरा आरा, एक पिकअप वाहन और एक बाइक जब्त की गई है।


जानकारी के अनुसार, कोटा सर्किल का वन अमला रविवार रात नियमित गश्त पर था। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कोरी बांध जंगल में सागौन प्रजाति के इमारती वृक्षों की अवैध कटाई कर उनका परिवहन किया जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग ने तत्काल पुलिस को सूचित किया और संयुक्त टीम गठित कर कक्ष क्रमांक 2494 की ओर रवाना हुई। मौके पर पहुंचने पर टीम ने देखा कि जंगल के भीतर पिकअप वाहन में सागौन लकड़ी लोड की जा रही है। जैसे ही वन अमला और पुलिस टीम पूछताछ के लिए आगे बढ़ी, पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 12 ई 0558 का चालक वाहन छोड़कर जंगल की ओर भागने लगा। वन कर्मियों ने पीछा कर आरोपी अनिल श्रीवास को पकड़ लिया, जबकि उसके अन्य सहयोगी मौके से फरार हो गए। जांच में पाया गया कि पिकअप वाहन में 14 सागौन लठ्ठे लोड थे। इसके अलावा घटनास्थल के आसपास से 22 और सागौन लठ्ठे बरामद किए गए। मौके से एक बाइक क्रमांक सीजी 28 एसी 7910, पांच हाथ मगरा आरा और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। वन विभाग के अनुसार, जब्त की गई सागौन लकड़ी और अन्य सामग्री का कुल मूल्य करीब 1 लाख 56 हजार 593 रुपये आंका गया है। पकड़े गए आरोपी अनिल श्रीवास को सोमवार को कोटा न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उसे 12 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। फरार आरोपियों की तलाश में वन विभाग और पुलिस द्वारा जंगल क्षेत्र में लगातार दबिश दी जा रही है।
टीम में ये रहे शामिल
इस संयुक्त कार्रवाई में वन परिक्षेत्र कोटा के परिक्षेत्र सहायक विनय तिवारी, वनरक्षक लक्ष्मी साहू, उदय श्रीवास्तव, देव यादव, दैनिक श्रमिक कर्मी राजीव भट्ट, रवि साहू तथा थाना कोटा से आरक्षक प्रफुल यादव और दीप सिंह कंवर शामिल रहे। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि जंगलों की अवैध कटाई और तस्करी करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS