Explore

Search

January 13, 2026 11:57 am

वीडियो: 30 सेकेंड में 28 हजार की लूट, पेट्रोल पंप पर दहशत, तीन बदमाश फरार

बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र के जाली और बेलतरा के बीच स्थित एक पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बाइक सवार तीन बदमाशों ने 30 सेकेंड के भीतर पेट्रोल पंप के कर्मचारी से 28 हजार रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद आसपास में हड़कंप मच गया। पीड़ित कर्मचारी की शिकायत पर रतनपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रतनपुर क्षेत्र के बेलतरा और जाली के बीच ठाकुर ढाबा के सामने स्थित बाबी पेट्रोल पंप की है। पेट्रोल पंप पर कर्मचारी रोज की तरह काम में लगे हुए थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे। उन्होंने बाइक में एक हजार रुपये का पेट्रोल भरवाया। पेट्रोल भरने के बाद आरोपियों ने ऑनलाइन भुगतान करने की बात कही। इस पर कर्मचारी ने उन्हें स्कैनर से भुगतान करने को कहा। तभी बाइक सवार एक युवक ने स्कैनर देखने की बात कहते हुए कर्मचारी के पास हाथ बढ़ाया। इसी दौरान अचानक दो आरोपियों ने कर्मचारी को धक्का देकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। तीसरे आरोपी ने कट्टा निकालकर कर्मचारी पर तान दिया। हथियार देखकर कर्मचारी बुरी तरह घबरा गया और विरोध नहीं कर सका। इसी का फायदा उठाकर बदमाशों ने आपरेटर की जेब में रखी करीब 28 हजार रुपये की नकदी लूट ली। पूरी वारदात आधे मिनट के भीतर अंजाम देकर आरोपी बाइक से फरार हो गए। घटना के बाद कर्मचारी सदमे में आ गया। उसने तुरंत पेट्रोल पंप मालिक को सूचना दी और फिर रतनपुर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आ गई। रतनपुर थाना प्रभारी निलेश पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जब्त कर लिए हैं और उनके आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

प्लास्टिक की बंदूक दिखाकर दहशत फैलाने का शक

पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में जिस कट्टे का इस्तेमाल किया गया, वह प्लास्टिक का दिखाई दे रहा है। हालांकि, फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। आसपास के इलाकों में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS