Explore

Search

January 19, 2026 6:23 pm

पंजाब से लाई जा रही २४ लाख की सिंथेटिक हिरोईन की तस्करी का भंडाफोड़, महिला सहित 9 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन विश्वास के तहत दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब से सिंथेटिक हिरोईन (चिट्टा) लाकर बेचने वाले दो अलग-अलग गिरोहों का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने थाना जामुल एवं खुर्सीपार क्षेत्र से एक महिला सहित कुल नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में करीब 52 ग्राम चिट्टा, 281 ग्राम डोडा चूरा, एक स्वीफ्ट कार, नौ मोबाइल फोन और लगभग नौ लाख रुपये नकद जब्त किए गए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना जामुल क्षेत्र के ढांचा भवन कुरूद में रहने वाली एक महिला अपने पुत्र के साथ मिलकर पंजाब से चिट्टा मंगवाकर स्थानीय स्तर पर बिक्री कर रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी, जहां महिला के घर से 33.360 ग्राम चिट्टा एवं 281.85 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया। पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया कि वह 20 हजार रुपये प्रति ग्राम की दर से चिट्टा बेचती थी, जबकि ग्राहक तक नशा पहुंचाने का काम उसका पुत्र करता था। पुलिस ने चिट्टा बिक्री से प्राप्त 8 लाख 90 हजार 400 रुपये नकद भी बरामद किए हैं।

इसी तरह, थाना खुर्सीपार क्षेत्र में मिनी स्टेडियम सुलभ शौचालय के पास संदिग्ध अवस्था में मिले मिथिलेश पाठक और परमेश्वर ठाकुर उर्फ पिंटू डेफिनेट को चेक करने पर उनके पास क्रमशः 8 ग्राम और 6 ग्राम चिट्टा मिला। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे पंजाब से चिट्टा लाकर खुर्सीपार और आसपास के क्षेत्रों में इसकी बिक्री करते थे। उनकी निशानदेही पर दीपक गुप्ता, निहाल राय, लोकेश अवस्थी, रणदीप सिंह और अल्ताफ कुरैशी से भी चिट्टा बरामद किया गया।

पुलिस ने थाना जामुल के अपराध क्रमांक 03/2026 तथा थाना खुर्सीपार के अपराध क्रमांक 02/2026 के तहत सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 21(ख) एवं 27 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है। पुलिस के अनुसार इस रैकेट से जुड़े अन्य आरोपियों और चिट्टा आपूर्ति नेटवर्क की तलाश जारी है। नशे के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने के लिए विशेष टीम गठित की गई है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS