बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के बंगालीपारा में शनिवार रात दोस्तों के साथ पार्टी करना एक युवक के लिए जानलेवा साबित हो गया। रातभर शराब पीने के बाद युवक की तबीयत बिगड़ गई और रविवार सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि मौत शराब के अत्यधिक सेवन से हुई या इसके पीछे कोई अन्य कारण है।

सरकंडा थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि मृतक की पहचान बंगालीपारा निवासी ओमप्रकाश श्रीवास के रूप में हुई है। ओमप्रकाश एक निजी संस्थान में काम करता था और अकेला किराए के कमरे में रहता था। शनिवार की रात उसने अपने कुछ दोस्तों को कमरे में बुलाया था। इस दौरान सभी ने साथ बैठकर शराब पी। बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश ने अधिक मात्रा में शराब का सेवन किया था। देर रात तक पार्टी चलने के बाद उसके दोस्त अपने-अपने घर चले गए। रविवार सुबह जब ओमप्रकाश काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो आसपास रहने वाले लोगों को शक हुआ। कई बार आवाज देने के बाद भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो पड़ोसियों ने कमरे में झांककर देखा। भीतर ओमप्रकाश बेसुध हालत में पड़ा हुआ था। इसकी सूचना तत्काल सरकंडा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके की कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक तौर पर मामला संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का माना जा रहा है।
दोस्तों से चल रही पूछताछ
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने युवक के साथ पार्टी में शामिल रहे दोस्तों की जानकारी जुटाई। मोहल्ले के लोगों से पूछताछ के बाद दोस्तों को थाने बुलाया गया है। पुलिस उनसे यह जानने की कोशिश कर रही है कि पार्टी के दौरान क्या-क्या हुआ, युवक ने कितनी शराब पी और क्या उसकी तबीयत पहले से खराब थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
प्रधान संपादक

