साहित्य जगत को अपूरणीय क्षति : अटल श्रीवास्तव
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ने किया शोकसभा का आयोजन दिया भावभीनी श्रद्धांजलि
बिलासपुर।ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात साहित्यकार विनोद शुक्ला के निधन से साहित्य जगत में शोक की लहर व्याप्त है। उनके निधन का समाचार मिलते ही छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश के साहित्यप्रेमियों में गहरा दुःख छा गया है।श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव प्रदेश सचिव ने बिलासपुर में शोकसभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।
कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि विनोद शुक्ला केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि देश के समूचे साहित्यिक परिदृश्य की एक अमूल्य धरोहर थे। उनकी रचनाओं ने हिंदी साहित्य को नई संवेदनशीलता, सादगी और गहराई प्रदान की। उनका जाना साहित्य जगत के लिए एक ऐसी क्षति है जिसकी भरपाई संभव नहीं है।
शोक व्यक्त करते हुए अटल श्रीवास्तव ने कहा कि स्वर्गीय विनोद शुक्ला का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए ईश्वर से शोकाकुल परिजनों एवं साहित्य समाज को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ने शोक सभा का आयोजन कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।इस अवसर पर प्रदेश महासचिव विश्व दीपक राई रवि शुक्ला सुरेश खरे साखन दरवे गंगा मानिकपुरी तिरिथ राम लहरे सहित अन्य श्रमजीवी पत्रकार उपस्थित थे ।
प्रधान संपादक

