Explore

Search

January 19, 2026 6:55 pm

सोशल मीडिया पर जुड़ें, पारदर्शी पुलिसिंग का हिस्सा बनें : एसएसपी जशपुर का आमजन से आग्रह

जशपुर, 03 दिसंबर 2025।जशपुर पुलिस ने आम नागरिकों से अधिक पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण पुलिसिंग के उद्देश्य से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रूप से जुड़ने का आग्रह किया है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया जनसंवाद का सशक्त माध्यम बन चुका है, जहाँ नागरिक सीधे अपने सुझाव, समस्याएँ तथा प्रतिक्रिया साझा कर सकते हैं।

जशपुर पुलिस के आधिकारिक Instagram, Facebook और Twitter (X) पेजों पर प्रतिदिन पुलिस कार्यवाहियों, जनसुरक्षा से संबंधित अहम जानकारियों तथा अन्य उपयोगी अपडेट का नियमित प्रसारण किया जाता है। एसएसपी शशि मोहन सिंह का मानना है कि इन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से नागरिकों के साथ संवाद और अधिक सहज एवं प्रभावी हो सकता है।

एसएसपी जशपुर, शशि मोहन सिंह ने कहा 

जनभागीदारी के बिना प्रभावी पुलिसिंग संभव नहीं है। सोशल मीडिया हमें सीधे जनता की समस्याएँ और सुझाव जानने का अवसर देता है। मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूँ कि वे जशपुर पुलिस के आधिकारिक पेजों से जुड़ें और अपनी प्रतिक्रिया निसंकोच साझा करें। आमजन से प्राप्त सुझाव पुलिसिंग को अधिक पारदर्शी, जिम्मेदार और जनता-केंद्रित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

एसएसपी सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया द्वारा मिलने वाली सूचनाएँ पुलिस प्रशासन के लिए अत्यंत उपयोगी हैं तथा इन्हें गंभीरता से संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

जशपुर पुलिस ने नागरिकों से अपेक्षा व्यक्त की है कि वे सुरक्षा संबंधी सुझाव, शिकायतें या आवश्यक जानकारियाँ सोशल मीडिया के माध्यम से सीधे साझा करें, जिससे पुलिस-जन सहयोग में और अधिक मजबूती आए।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS