छत्तीसगढ़,जांजगीर-चांपा, 03 दिसम्बर 2025।जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक आईपीएस विजय पाण्डेय के निर्देश पर चांपा पुलिस ने सिवनी गांव के करवारपारा में छापेमारी कर एक दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार किया। मौके से 6 हज़ार रुपये नकद तथा 52 पत्ती ताश जब्त की गई।
एसपी ने कहा जिले में अवैध गतिविधिया किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय ने कहा जिले में जुआ सट्टा जैसी अवैध गतिविधियों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस नियमित रूप से निगरानी कर रही है और ऐसी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। आमजन की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है।
सूचना पर घेराबंदी, मौके से 12 आरोपी पकड़े गए
त्योहारों के समय अवैध कारोबार पर विशेष निगरानी के निर्देशों के तहत चांपा थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सिवनी के करवारपारा में लोग काट पत्ती जुआ खेल रहे हैं।सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर एएसपी उमेश कश्यप और एसडीओपी चांपा यदुमणी सिदार द्वारा तत्काल घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए गए।
थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुँचकर घेराबंदी की और सभी 12 जुआरियों को पकड़ कर 6 हज़ार रुपये नकद 52 पत्ती ताश जप्त किया है ।
गिरफ्तार आरोपी
गुलाब राम ढीमर, छेदीलाल राठौर, पीतांबर देवांगन, घनश्याम साहू, लखन यादव, मनमोहन धीवर, सुखसागर दास, मेघा राम साहू, लखन सिंह, बलराम बरेठ, सरजू राम धोबी और गयाराम राठौर।
कार्रवाई में इनकी रही अहम भागीदारी
निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता उपनिरीक्षक दादुरैया ठाकुर, बेलसज्जर लकड़ा, प्रधान आरक्षक नरसिंह बर्मन शंकर राजपूत, वीरेश सिंह संजय केवट सचिन एक्का कैलाश यादव, जय उरांव, भूपेंद्र गोस्वामी और रूप नारायण की भूमिका अहम रही ।
प्रधान संपादक

