Explore

Search

January 19, 2026 10:28 pm

डिजिटल ठगी के खिलाफ जशपुर पुलिस की नई मुहिम : लघु फिल्म खौफ – The Digital War का निर्माण

“ एसएसपी शशि मोहन सिंह नज़र आयेंगे स्कूल शिक्षक की मुख्य भूमिका में जो कहानी का मुख्य पात्र है ”

छत्तीसगढ़ जशपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में साइबर अपराधों पर आधारित जागरूकता लघु फिल्म खौफ The Digital War का निर्माण किया जा रहा है। यह फिल्म आम नागरिकों को बढ़ते डिजिटल अपराधों से सचेत करने के उद्देश्य से बनाई जा रही है। विशेष बात यह है कि फिल्म में एसएसपी शशि मोहन सिंह स्वयं एक स्कूल शिक्षक की भूमिका निभा रहे हैं, जो कहानी का मुख्य पात्र है।फिल्म में रायपुर दुर्ग कोरबा सहित जशपुर जिले के स्थानीय कलाकार भी शामिल हैं जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिल रहा है।

डिजिटल अपराधों के खिलाफ जागरूकता की नई पहल

तकनीक के विस्तार के साथ डिजिटल सुविधाएं जहां जीवन को सरल बना रही हैं, वहीं साइबर अपराधी इसी तकनीक का दुरुपयोग कर लोगों को ठगने के नए तरीके अपना रहे हैं। देश में हाल के वर्षों में ऑनलाइन बैंक धोखाधड़ी, डिजिटल फ्रॉड तथा विशेष रूप से डिजिटल अरेस्ट स्कैम जैसे अपराधों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इनमें अपराधी स्वयं को पुलिस अधिकारी, बैंक अधिकारी या किसी केंद्रीय एजेंसी का प्रतिनिधि बताकर लोगों को भयभीत करते हैं और आर्थिक नुकसान पहुंचाते हैं।

इन्हीं गंभीर परिस्थितियों को देखते हुए एसएसपी जशपुर द्वारा नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने की महत्वपूर्ण पहल के रूप में इस लघु फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। फिल्म में डिजिटल अपराधों की वास्तविक कार्यशैली, अपराधियों की तकनीक तथा उनसे बचाव के सरल उपायों को व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है।

फिल्म निर्माण एवं विषय-वस्तु

फिल्म का निर्माण टेक 3 स्टूडियोज़ द्वारा एसएसपी जशपुर के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। कहानी, स्क्रीनप्ले और संवाद में आधुनिक साइबर ठगी के वे तरीके दर्शाए गए हैं जो सोशल मीडिया व्हाट्सऐप लिंक इंस्टाग्राम रील ऑनलाइन गेम केवाईसी अपडेट और फर्जी मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से आम लोगों को निशाना बनाते हैं।

फिल्म का मूल संदेश -डिजिटल दुनिया में जागरूकता ही सुरक्षा है

फिल्म में यह भी दर्शाया गया है कि बिना समझे किसी लिंक पर क्लिक करना स्क्रीन शेयरिंग ऐप डाउनलोड करना, या फोन पर डरकर फैसले लेना किस प्रकार बड़े आर्थिक नुकसान का कारण बन सकता है।इसके साथ ही छत्तीसगढ़ पुलिस की साइबर सेल की कार्यप्रणाली शिकायत पंजीकरण, त्वरित कार्रवाई और अपराध रोकथाम की प्रक्रिया को भी वास्तविक रूप में प्रस्तुत किया गया है ताकि नागरिकों में भरोसा एवं सुरक्षा की भावना बढ़े।

कलाकार एवं क्रू मेंबर 

फिल्म में जशपुर सहित छत्तीसगढ़ के कई जिलों के कलाकारों ने अभिनय किया है।महत्वपूर्ण कलाकारों में एसएसपी शशि मोहन सिंह सुश्री आरवी सिन्हा दीपा महंत राम प्रकाश पाण्डेय ऋभु समर्थ सिंह कुंदन सिंह प्रवीण अग्रवाल विजय सिंह राजपूत अंकित पांडे आकर्ष मनिषा वंशिका गुप्ता आदि शामिल हैं।इस फिल्म के डीओपी अनुज कुमार हैं और कहानी जशपुर के एसएसपी शशि मोहन सिंह ने लिखी है स्क्रीनप्ले तोरण राजपूत तथा संवाद घनश्याम द्वारा लिखे गए हैं।इसी तरह कैमरा सहायक के तौर पर परमेश्वर नाग मेकअप आर्टिस्ट वर्षा सोनी सहायक सुचिता भगत शामिल हैं ।

एसएसपी जशपुर ने क्या कहा

एसएसपी जशपुर आईपीएस शशि मोहन सिंह ने कहा जशपुर पुलिस डिजिटल फ्रॉड के खिलाफ लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है। आम जनता में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से इस फिल्म का निर्माण किया गया है। इसमें स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी गई है ताकि समाज और स्थानीय प्रतिभा दोनों को लाभ मिल सके।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS