छत्तीसगढ़ ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियंत्रण को सुदृढ़ करने हेतु जिलेभर में विशेष चेकिंग अभियान संचालित किया गया।


अभियान के दौरान जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पूर्व-चिह्नित स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई तथा दोपहिया चालकों में बिना हेलमेट वाहन चलाने और शराब सेवन कर वाहन चलाने जैसे जोखिमपूर्ण कृत्यों पर कड़ी निगरानी रखी गई।

एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस शून्य सहनशीलता की नीति पर कार्य कर रही है तथा नियम उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
अभियान के तहत की गई प्रमुख कार्रवाई
174 दोपहिया चालकों पर बिना हेलमेट वाहन चलाने पर चालानी कार्रवाई।
46 मामलों में धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत शराब पीकर वाहन चलाने पर वैधानिक कार्रवाई।
एसएसपी ने की अपील

एसएसपी रजनेश सिंह ने आम नागरिकों से अपील की है कि अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें तथा नशे की हालत में वाहन न चलाएँ। उन्होंने कहा कि सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने में नागरिकों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।
प्रधान संपादक





