Explore

Search

January 19, 2026 11:36 pm

महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में संविधान दिवस पर विशिष्ट व्याख्यान आयोजित 

वर्धा, 25 नवंबर 2025। संविधान दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में हमारा संविधान–हमारा स्वाभिमान के अंतर्गत संविधान अमृत महोत्सव वर्ष के विशेष कार्यक्रमों का आयोजन बुधवार, 26 नवंबर को किया जाएगा। दिनभर चलने वाले इन आयोजनों में विशिष्ट व्याख्यान, संविधान उद्देशिका वाचन, जागरूकता रैली तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता शामिल है।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 11:00 बजे बोधिसत्व डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर समता भवन प्रांगण में संविधान की उद्देशिका के सामूहिक वाचन से होगी। इसके उपरांत 11:30 बजे ग़ालिब सभागार में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. कुमुद शर्मा की अध्यक्षता में “भारतीय संविधान का लोकतंत्र में योगदान” विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया जाएगा।

इस व्याख्यान के मुख्य अतिथि होंगे—दलित इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री DICCI के संस्थापक अध्यक्ष, आईआईएम जम्मू के अध्यक्ष तथा इंडो–फ्रेंच सीईओ फोरम के सदस्य पद्मश्री डॉ. मिलिंद कांबळे।

कार्यक्रम का स्वागत भाषण विधि विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. जनार्दन कुमार तिवारी देंगे। संचालन मराठी साहित्य विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. संदीप सपकाळे, तथा अनुवाद अध्ययन विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. मीरा निचळे आभार प्रदर्शन करेंगी।

संविधान दिवस के अवसर पर पूर्वाह्न 09:30 बजे विश्वविद्यालय के विधि विभाग द्वारा संविधान जागरूकता रैली निकाली जाएगी। वहीं विधि विभाग के विद्यार्थियों के लिए अपराह्न 03:00 बजे विधि विद्यापीठ में संविधान प्रश्नोत्तरी का आयोजन होगा।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील की है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS