एसपी कार्यालय, एसडीओपी बिलाईगढ़ कार्यालय एवं थाना सरसीवां का किया विस्तृत निरीक्षण
पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की समस्याएँ सुनीं, बेहतर पुलिसिंग के लिए दिए निर्देश
छत्तीसगढ़।बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान एवं सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान आईजी ने जिले में पुलिस कार्यप्रणाली, अनुशासन, रिकॉर्ड संधारण तथा जनसंपर्क व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की।
पहला दिन – फील्ड यूनिट्स का निरीक्षण
20 नवम्बर को आईजी रेंज आईपीएस डॉ. शुक्ला ने एसडीओपी बिलाईगढ़ कार्यालय तथा थाना सरसीवां का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कार्यप्रणाली, व्यवहार, लंबित प्रकरणों तथा आमजन से संवाद के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
दूसरा दिन – परेड निरीक्षण एवं पुलिस सम्मेलन
21 नवम्बर की सुबह आईजी शुक्ला ने खेलभाठा मैदान, सारंगढ़ में परेड का निरीक्षण किया। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित पुलिस सम्मेलन में जिले के पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों से संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनीं।

आईजी डॉ. शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय को अधिकारियों-कर्मचारियों की मांगों व प्रस्तुत समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को अनुशासन, संवेदनशीलता एवं जनमित्र व्यवहार के साथ कार्य करने की नसीहत दी। साथ ही बेहतर स्वास्थ्य, पारिवारिक संतुलन और मानसिक सुदृढ़ता पर भी विशेष जोर दिया।
कार्यालयों का निरीक्षण एवं दिशा-निर्देश
आईजी डॉ. शुक्ला ने एसपी कार्यालय की सभी शाखाओं तथा रक्षित निरीक्षक कार्यालय का भी निरीक्षण किया और कार्यों की समीक्षा करते हुए सुधार हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिया।
प्रधान संपादक

