Explore

Search

November 13, 2025 10:34 pm

पति की हत्या कर शव को सूटकेस में बंद करने वाली महिला गिरफ्तार

जशपुर। दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम भिंजपुर में हुई सनसनीखेज हत्या के मामले का खुलासा करते हुए जशपुर पुलिस ने फरार चल रही आरोपी महिला को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी महिला ने अपने पति की हत्या कर उसके शव को सूटकेस में बंद कर घर में ही छिपा दिया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस शशि मोहन सिंह ने बताया कि 9 नवम्बर 2025 को ग्राम भिंजपुर निवासी संतोष भगत का शव उसके ही घर में सूटकेस के भीतर मिला था। मामले की रिपोर्ट मृतक के भाई विनोद भगत ने दुलदुला थाना में दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1) के तहत हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया था।

पत्नी निकली हत्यारिन

जांच के दौरान पुलिस को मृतक की पत्नी मंगरीता भगत पर शक हुआ, जो घटना के बाद से ही फरार थी। पुलिस ने आरोपी की तलाश में विशेष टीम गठित की थी। तकनीकी व मुखबिर सूचना के आधार पर टीम को पता चला कि मंगरीता मुंबई भागने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस टीम महाराष्ट्र रवाना हुई और नासिक जिले के मनमाड़ जंक्शन से आरपीएफ व जीआरपी पुलिस की सहायता से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

चरित्र संदेह बना हत्या की वजह

पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने अपराध स्वीकार कर लिया है। मंगरीता ने बताया कि उसके और पति संतोष के बीच चरित्र संदेह को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। घटना वाले दिन दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके दौरान उसने गुस्से में आकर घर में रखे पत्थर के शीलपट्टा (सिल-बट्टा) से पति के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक का शव रात में सूटकेस में भरकर आरोपी ने घर में ही छिपा दिया और अगले दिन घर को बाहर से ताला लगाकर फरार हो गई। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त शीलपट्टा भी बरामद कर लिया है।

पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

आरोपी को पकड़ने में जीआरपी एसपी श्रीमती श्वेता सिन्हा डीएसपी अख्तर आरपीएफ पुलिस तथा जशपुर पुलिस की टीम निरीक्षक संतलाल आयाम कृष्णकांत साहू थाना प्रभारी दुलदुला महिला प्रधान आरक्षक चम्पा पैंकरा आरक्षक पंकज कुजूर एलेक्शियूस तिग्गा सालदान टोप्पो और साइबर टीम की विशेष भूमिका रही।पुलिस ने आरोपी मंगरीता भगत को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS