Explore

Search

November 13, 2025 10:09 pm

बृहस्पति बाजार के फल गोदाम में लगी आग, शार्ट सर्किट की आशंका

बिलासपुर। बृहस्पति बाजार स्थित एक फल गोदाम में बुधवार की आधी रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गईं कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। उन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। साथ ही गोदाम संचालक को भी इस घटना की जानकारी दी गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में करीब तीन से चार लाख रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि बृहस्पति बाजार के एक खाली प्लाट को किराए पर लेकर प्रकाश केशरवानी ने बांस और टीनशेड से घेरकर फल का गोदाम बना रखा था। इसमें फल, ठेले और कुछ जरूरी सामान रखे जाते थे। बुधवार की रात करीब साढ़े 11 बजे प्रकाश गोदाम बंद कर कर्मचारियों के साथ घर चले गए थे। कुछ देर बाद ही आसपास के लोगों ने गोदाम से धुआं और लपटें निकलते देखीं। उन्होंने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग काफी भड़क चुकी थी। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया, मगर तब तक गोदाम में रखा ज्यादातर सामान जलकर खाक हो गया। गोदाम संचालक के अनुसार, आग में कई ठेले जल गए, फल पूरी तरह खराब हो गए और साथ ही बैटरी व इन्वर्टर भी आग की चपेट में आ गए। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी होगी। हालांकि, सही कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस की टीम जांच कर रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS