Explore

Search

November 13, 2025 4:31 pm

सड़क हादसे में घायल की मौत, पुलिस ने किया मामला दर्ज

बिलासपुर। सड़क पर टहलने निकले एक व्यक्ति को तेज रफ्तार बाइक के चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल को परिजन अपोलो लेकर गए। वहां पर इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अब बाइक चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया गया है।


कुदुदंड गायत्री मंदिर चौक के पास रहने वाले किशोर सूर्यवंशी (50) 18 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे खाना खाने के बाद घर के बाहर सड़क पर टहलने निकले थे। उसी दौरान पीछे से आ रही मोटरसाइकिल के चालक ने तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए किशोर सूर्यवंशी को टक्कर मार दी। हादसे में उसे गंभीर सिर की चोट आई। परिजनों ने घायल किशोर को तत्काल सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक होने पर उसे रिफर कर अपोलो अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान 19 अक्टूबर की रात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना अपोलो अस्पताल के सुरक्षाकर्मी ऋतिक कुमार भार्गव ने सिविल लाइन थाने में दी। इस पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान किशाेर के बेटे अमन का बयान भी दर्ज किया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने मौत का कारण सिर में गंभीर चोट को बताया है। जांच के दौरान यह पाया गया कि किशोर सूर्यवंशी की मौत मोटरसाइकिल चालक की लापरवाही के कारण हुई। इसके कारण बाइक चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS