Explore

Search

November 14, 2025 3:23 am

ट्रांसपोर्ट कारोबार के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला आया सामने,खबर छपते ही बढ़ी पीड़ितों की संख्या

बिलासपुर।ट्रांसपोर्ट कारोबार में साझेदारी और निवेश का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। राजकिशोर नगर निवासी सुबर्नो घोषाल पर आरोप है कि उसने बैंक कर्मियों फाइनेंस एजेंटों और परिवहन विभाग के कुछ कर्मचारियों से मिलीभगत कर बड़ी संख्या में लोगों से ठगी की है। आरोपी ने कारोबार में मोटा मुनाफा दिलाने का लालच देकर लोगों की गाड़ियां और दस्तावेज गिरवी रखवाए तथा करोड़ों रुपए ऐंठ लिए।

जब पीड़ितों ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी बिलासपुर स्थित अपने घर को छोड़कर फरार हो गया।

खबर प्रकाशित होने के बाद ठगी के शिकार लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रायपुर की दुबे कॉलोनी निवासी अनिंदो मुखर्जी समेत आधा दर्जन पीड़ित बुधवार को सरकंडा थाने पहुंचे और थाना प्रभारी प्रदीप आर्य से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 174 के तहत गैर संज्ञेय अपराध एनसीआर दर्ज किया है।

शुरुआती जांच में सामने आया है कि सुबर्नो घोषाल लंबे समय से ट्रांसपोर्ट कारोबार के नाम पर लोगों से रकम वसूल रहा था। उसने कई वाहनों को गिरवी रखकर मोटी रकम ली, लेकिन न तो वाहन लौटाए और न ही पैसा वापस किया। सूत्रों के अनुसार आरोपी ने अपने ही जानपहचान के लोगों को शिकार बनाया जिनमें एसईसीएल बैंक पावरग्रिड ड्राइवर ऑटो चालक सहित कई वर्ग के लोग शामिल हैं।

पीड़ित अनिंदो मुखर्जी ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन और चेक के माध्यम से करीब 65 लाख रुपए दिए थे। वहीं एक अन्य पीड़ित ने बताया कि वह व्यक्ति को जानता तक नहीं, फिर भी उसे बैंक में गारंटर बना दिया गया। एक अन्य शिकायतकर्ता ने बताया कि पार्टनरशिप में तीन ट्रेलर खरीदे गए थे लेकिन किश्तें नहीं भरने पर बैंक ने वाहन जब्त कर लिया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस ठगी की रकम कई करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है। कई पीड़ित कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में हैं। इधर खबर छपने के बाद बड़ी संख्या में पीड़ित सरकंडा थाने पहुंच रहे हैं और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस घोटाले में छत्तीसगढ़ के कई जिलों के साथ-साथ अन्य राज्यों के निवेशक भी शामिल हो सकते हैं। इनमें कोयला व्यवसाय से जुड़े लोग डॉक्टर इंजीनियर व्यापारी और वाहन मालिक शामिल बताए जा रहे हैं।

पीड़ितों की मांग है कि आरोपी के सभी बैंक खातों, संपत्तियों और लेनदेन की विस्तृत जांच की जाए।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS