नई दिल्ली-बिलासपुर।साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड एसईसीएल की डिजिटल सतर्कता पहलों को केंद्रीय सतर्कता आयोग सीवीसी ने देश में पारदर्शी संचालन का आदर्श उदाहरण बताया है। आयोग ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट प्रिवेंटिव विजिलेंस मेजर्स – 2025 में एसईसीएल की पहलें शामिल की हैं।
स्मार्ट विजिलेंस, सेफर माइन्स में स्थान पाकर बढ़ा गौरव
सीवीसी की रिपोर्ट में “स्मार्ट विजिलेंस, सेफर माइन्स” शीर्षक से प्रकाशित आलेख में बताया गया है कि एसईसीएल ने कैसे डिजिटल सिस्टम्स के जरिये प्रिवेंटिव विजिलेंस, सुरक्षा और संचालन क्षमता को मजबूत किया है।
आईसीसीसी: डिजिटल विजिलेंस का केंद्र

रिपोर्ट में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर
आईसीसीसी को डिजिटल सतर्कता की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि बताया गया है।इसके तहत सीसीटीवी सर्विलांस, वाहन लोड मॉनिटरिंग, फायर एवं स्मोक डिटेक्शन और पीपीई कंप्लायंस को एकीकृत किया गया है।एआई एनालिटिक्स से किसी भी अनियमितता की पहचान रियल टाइम में हो जाती है, जिससे त्वरित कार्रवाई संभव होती है।
डिजीकोल से बढ़ी पारदर्शिता और दक्षता
डिजीकोल (DigiCOAL) पहल के माध्यम से एसईसीएल ने ड्रोन, आईओटी और एआई जैसी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए माइन प्लानिंग, मॉनिटरिंग और लैंड मैनेजमेंट को नई दिशा दी है।रियल टाइम वॉल्यूम एनालिसिस, फ्यूल ट्रैकिंग और उपकरणों की कार्यक्षमता का आकलन अब डिजिटल रूप से किया जा रहा है, जिससे वैज्ञानिक खनन और पारदर्शिता को बढ़ावा मिला है।
फ्यूल मैनेजमेंट में ऑटोमेशन से बढ़ी जवाबदेही

एसईसीएल ने आरएफआईडी आधारित डीडीयू ऑटोमेशन सिस्टम लागू किया है।इससे केवल अधिकृत वाहनों और मशीनों को ही फ्यूल दिया जाता है और प्रत्येक ट्रांजैक्शन का डिजिटल रिकॉर्ड बनता है।एआई आधारित निगरानी प्रणाली ने फ्यूल प्रबंधन में पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ-साथ उल्लेखनीय बचत भी सुनिश्चित की है।
जटायु डैशबोर्ड-एक क्लिक में नियमों की जानकारी
विजिलेंस एंड सिस्टम्स विभाग द्वारा विकसित एआई-संचालित “जटायु डैशबोर्ड” कर्मचारियों को सभी नियम, गाइडलाइन्स और सर्कुलर की त्वरित जानकारी उपलब्ध कराता है।इसमें मौजूद एआई चैटबॉट उपयोगकर्ताओं को प्रमाणिक और नियम-आधारित जानकारी देता है, जिससे निर्णय प्रक्रिया अधिक पारदर्शी बनती है।
ईमानदारी और नवाचार की दिशा में अग्रसर एसईसीएल
एसईसीएल ने अपनी इन पहलों से यह साबित किया है कि सतर्कता और तकनीक का मेल पारदर्शी संचालन की कुंजी है।कोयला मंत्रालय के मार्गदर्शन और सीवीसी की दृष्टि से प्रेरित होकर कंपनी अधिक सुरक्षित, पारदर्शी और कुशल कार्यप्रणाली की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है।
प्रधान संपादक





