Explore

Search

October 30, 2025 4:03 am

धान खरीदी में पारदर्शिता और तेजी लाने के निर्देश -कलेक्टर ने टीएल बैठक में की तैयारी की समीक्षा

बिलासपुर।धान खरीदी सीजन नजदीक आते ही प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। जिले के कलेक्टर आईएएस संजय अग्रवाल ने टीएल बैठक में धान खरीदी की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि खरीदी कार्य में पारदर्शिता और ईमानदारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि हर खरीदी केंद्र पर निगरानी टीम सक्रिय रहेगी और प्रतिदिन खरीदे जा रहे धान का भौतिक सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाएगा। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को खरीदी केंद्रों की तैयारियों को लेकर निर्धारित चेकलिस्ट के अनुरूप रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।

किसानों को समय पर मिले सुविधा

कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्व में ही सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि माप-तौल, परिवहन, भुगतान और भंडारण व्यवस्था पूरी तरह सुव्यवस्थित होनी चाहिए। खरीदी केंद्रों में पेयजल, शौचालय और छायादार व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए ताकि किसान को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

पारदर्शिता और जवाबदेही पर जोर

कलेक्टर ने कहा कि खरीदी प्रक्रिया में हर स्तर पर पारदर्शिता दिखनी चाहिए। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि धान खरीदी किसानों की आजीविका से जुड़ा बड़ा अभियान है, इसे पूरी गंभीरता से लिया जाए।

अन्य योजनाओं की भी समीक्षा

बैठक में कलेक्टर ने सड़क मरम्मत कार्य, पीएम सूर्यघर योजना, पीएम किसान सम्मान निधि और शिक्षा की गुणवत्ता सुधार जैसे विषयों पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि सूर्यघर योजना के तहत अब तक 750 से अधिक परिवारों के घरों में सोलर प्लांट स्थापित हो चुके हैं।

इसके साथ ही सांसद खेल महोत्सव की तैयारियों और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के सत्यापन कार्य की प्रगति पर भी समीक्षा की गई।बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS