Explore

Search

October 23, 2025 12:31 am

पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को बल देने बिलासपुर राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों पर सारंगढ़ में जोरदार बैठक

पत्रकार सुरक्षा कानून अब केवल माँग नहीं बल्कि आंदोलन का स्वर बनेगा

सारंगढ़।अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की जिला इकाई की एक बैठक रविवार को मरार पटेल भवन में आयोजित की गई, जिसमें 2 नवंबर को बिलासपुर में प्रस्तावित राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेश चौहान ने की और संचालन श्याम कुमार पटेल ने किया।

बैठक में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने भाग लेते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून को प्रभावी रूप से लागू करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द शर्मा ने संगठन की गतिविधियों की समीक्षा की और अधिवेशन में जिले से अधिकाधिक पत्रकारों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

जिलाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना हैं, लेकिन लगातार बढ़ते हमले और झूठे मुकदमों के बीच उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना समय की आवश्यकता बन गई है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में होने वाला अधिवेशन पत्रकार सुरक्षा कानून की माँग को राष्ट्रीय स्तर पर सशक्त रूप से उठाने का अवसर होगा।

बैठक में वरिष्ठ पत्रकारों ने भी कहा कि अब केवल आवाज़ उठाने से काम नहीं चलेगा, बल्कि संगठित आंदोलन की आवश्यकता है। इस दिशा में अधिवेशन में ठोस प्रस्ताव पारित किए जाने की संभावना जताई गई।

कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष देवराज दीपक ने कहा कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला संगठन पूरी मजबूती के साथ प्रदेश नेतृत्व के साथ खड़ा है और अधिवेशन में जिले का प्रतिनिधित्व प्रभावशाली रहेगा।

बैठक के दौरान विभिन्न ब्लॉकों से आए पत्रकारों ने अपने क्षेत्र की समस्याएँ साझा कीं और निर्णय लिया गया कि जिले से पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल अधिवेशन में भाग लेगा।

बैठक में नरेश चौहान देवराज दीपक सुनील टंडन कृष्ण कुमार महिलाने दिनेश जोल्हे दीनानाथ जाटवर अशोक मनहर मिथुन यादव डोरीलाल चंद्रा समीप अनंत शम्भू पटेल अजय जोल्हे टीकाराम सहिस भागवत साहू, बादल सोनी युवराज सिंह निराला मोहन लहरे भूपेंद्र चंद्रा महेन्द्र कांत साहू राजेश नेताम मनीष टंडन पिंगध्वज खण्डेकर सुधीर चौहान शुकदेव दीवान, अजय साहू, आशीष दास महंत गुलशन लहरे सतीश जोल्हे सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे। बैठक के अंत में उपस्थित पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून अब केवल माँग नहीं बल्कि आंदोलन का स्वर बनेगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS