Explore

Search

October 15, 2025 5:39 pm

सौभाग्यवती भव: 2025 प्री करवा चौथ सेलिब्रेशन में महिलाओं ने दिखाई प्रतिभा, सरबजीत कौर बनी विजेता

बिलासपुर।महिलाओं के व्यस्त जीवन और करवा चौथ की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए नवप्रभात सेवा समिति की ओर से सौभाग्यवती भव: 2025 प्री करवा चौथ सेलिब्रेशन का भव्य आयोजन होटल टोपाज में किया गया। यह आयोजन लगातार तीसरे वर्ष सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कविता सोनी ने की। आयोजन में राकेश सोनी डॉ. पूनम सिंह, मृदुला साहू ज्योतना मिश्रा गौरी कश्यप और चंचल सलूजा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कार्यक्रम में शहर की पहली महिला महापौर पूजा विधानी एवं भाजपा प्रदेश सचिव हर्षिता पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। निर्णायक मंडल में कृति बुटीक संचालिका भारती सालुंके अंकिता कुमारी रायगढ़ डॉ. चांदनी गुप्ता और तानी शिवहरे शामिल थीं।

सर्व समाज की करीब 70 महिलाओं ने 16 श्रृंगार और प्रतिभा प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। सौभाग्यवती भव: 2025 का खिताब सरबजीत कौर ने जीता जबकि रिया अग्रवाल द्वितीय और रश्मि गुप्ता तृतीय स्थान पर रहीं।

नृत्य प्रतियोगिता में स्वाती सोनी प्रथम, रिचा केसरवानी द्वितीय और मयूराक्षी तृतीय रहीं। गायन प्रतियोगिता में चैताली साहू ने पहला स्थान प्राप्त किया प्रीति गुप्ता द्वितीय और रिया अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहीं।

कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ स्टॉल्स भी लगाए गए थे। इनमें दिव्यांगजनों द्वारा बनाए गए दीये और दीपावली सजावट सामग्री के साथ-साथ आत्मनिर्भर महिलाओं के उत्पादों की भी प्रदर्शनी लगाई गई।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS