बिलासपुर।जिले में गर्भवती माताओं को स्वास्थ्य संबंधी सलाह उपलब्ध कराने के लिए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीएमएचओ कार्यालय में जिला स्तरीय कॉल सेंटर की स्थापना की जाएगी। यह निर्णय बुधवार को हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टरआईएएस संजय अग्रवाल ने की।
कलेक्टर ने कहा कि सुरक्षित प्रसव कराना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इस दिशा में संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। उन्होंने गर्भवती महिलाओं के पंजीयन में लापरवाही बरतने पर संबंधित ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों बीएमओ और ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधकों बीपीएम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
अग्रवाल ने निर्देश दिए कि जिले में कोई भी गर्भवती महिला अपंजीकृत न रहे। पंजीयन के बाद ही उन्हें टीकाकरण प्रसव एवं अन्य आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं समय पर मिल सकेंगी। उन्होंने स्वस्थ नारी सुरक्षित परिवार अभियान को निरंतर प्रभावी रूप से संचालित करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप अग्रवाल सहायक कलेक्टर अरविन्थ कुमारन डी सीएमएचओ डॉ. शुभा गढ़ेवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में चिन्हित महिलाओं के आगे उपचार की कार्ययोजना पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

प्रधान संपादक




