Explore

Search

December 7, 2025 12:56 am

ऑपरेशन विश्वास में दुर्ग पुलिस की बड़ी कामयाबी ,नशीली दवाओं के अवैध कारोबार का भंडाफोड़, पांच तस्कर गिरफ्तार

दुर्ग। ऑपरेशन विश्वास के तहत दुर्ग पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित नशीली दवाओं की अवैध बिक्री करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से करीब 10 हजार ट्रामाडोल कैप्सूल और 4 मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जिला अस्पताल मर्चुरी के पास कुछ लोग नशीली दवाओं की बिक्री करने की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों प्रेम सिंह रवि कुमार शर्मा और उमेश कुमार कश्यप को पकड़ लिया।इनके पास से 160 पत्ते ट्रामाडोल कैप्सूल कुल 3840 नग और दो मोबाइल बरामद किए गए।

पुलिस पूछताछ में इन तीनों ने अपने अन्य साथियों आसिफ मोहम्मद और शाहिद कुरैशी के नाम बताए। पुलिस ने जामुल सब्जी बाजार के पास से दोनों को गिरफ्तार कर उनके पास से 250 पत्ते ट्रामाडोल कैप्सूल 6000 नग और दो मोबाइल जब्त किए।

इस तरह कुल पांच आरोपियों से 9840 नग ट्रामाडोल कैप्सूल और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जांच में सामने आया है कि आरोपी संगठित रूप से नशे के कैप्सूल की सप्लाई करते थे और इनका नेटवर्क उत्तर प्रदेश तक जुड़ा हुआ है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 21(सी) एवं 27(ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और सभी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

ये रहे शामिल 

इस कार्रवाई में उनि प्रताप सिंह ठाकुर उनि उदय शंकर झा सउनि चंद्रशेखर सोनी आरक्षक गजेन्द्र यादव हिमांशु जंघेल और खिलेश कुर्रे की सराहनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपियों में आसिफ मोहम्मद निवासी जोन 01 खुर्सीपार प्रेम सिंह वर्ष निवासी कैम्प 01 थाना छावनी शाहिद कुरैशी निवासी दुर्गापारा न्यू खुर्सीपार

रवि कुमार शर्मा निवासी न्यू खुर्सीपार

उमेश कुमार कश्यप निवासी कैम्प 02 भिलाई शामिल है ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS