केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री और बिलासपुर सांसद तोखन साहू ने रतनपुर की पावन धरती पर एक दिवसीय दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, जिसमें स्वच्छता अभियान में श्रमदान, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती, और स्थानीय व्यापारियों के साथ संवाद प्रमुख थे।
‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में सक्रिय भागीदारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चल रहे “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत, श्री साहू ने “एक दिन, एक घंटा, एक साथ – स्वच्छता ही सेवा (SHS) 2025” अभियान में भाग लिया। उन्होंने मां महामाया मंदिर प्रांगण में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “स्वच्छ, स्वस्थ और हरित भारत का निर्माण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। हमारी राष्ट्रीयता का आधार भारत माता हैं। यदि ‘माता’ शब्द हटा दिया जाए तो भारत केवल जमीन का टुकड़ा मात्र रह जाएगा।”
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर एकात्म मानववाद का संदेश

श्री साहू ने नगर पालिका कार्यालय, रतनपुर में नगरवासियों के साथ मिलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई। उन्होंने पंडित जी के एकात्म मानववाद के विचारों को समाज और राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरणादायी बताया। इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष, सीईओ, जनप्रतिनिधि और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।
व्यापारी समाज से संवाद: ‘लोकल फॉर वोकल’ और जीएसटी बचत उत्सव

अपने प्रवास के दौरान, श्री साहू ने स्थानीय व्यापारी बंधुओं और दुकानदारों से आत्मीय संवाद किया। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “लोकल फॉर वोकल” के मंत्र को अपनाने का आग्रह किया और व्यापारियों से स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने कहा, “स्वदेशी को अपनाकर ही हम आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं।” श्री साहू ने “जीएसटी बचत उत्सव” को उपभोक्ताओं और व्यापारियों दोनों के लिए लाभकारी बताते हुए कहा कि यह पारदर्शी व्यापार व्यवस्था की दिशा में एक बड़ा कदम है।
माता महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना

नवरात्रि के पावन अवसर पर, श्री साहू ने रतनपुर स्थित आदि शक्ति मां महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना कर देशवासियों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि मां महामाया का आशीर्वाद हम सभी को सदैव राष्ट्र और समाज सेवा की ओर प्रेरित करता है।

प्रधान संपादक




