Explore

Search

January 19, 2026 8:52 pm

जशपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में व्यापारी संघ ने सौंपा मांग पत्र, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग

जशपुर।जशपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नगर के व्यापारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह से मुलाकात कर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं।

व्यापारी संघ ने हाई स्पीड वाहनों पर रोक लगाने शहर की प्रमुख सड़कों पर स्पीड ब्रेकर लगाने चौक-चौराहों में सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं जिन गलियों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं है वहां लाइट लगाने की मांग की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि इन सभी मुद्दों को कलेक्टर के साथ होने वाली आगामी बैठक में रखा जाएगा और इस पर जल्द ही एक कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे अपने दुकानों एवं मकानों के सामने स्वयं सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। उन्होंने बताया कि आपराधिक घटनाओं के खुलासे में सीसीटीवी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। हाल ही में कुनकुरी में हुई एक लूट की घटना का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान व गिरफ्तारी में सीसीटीवी फुटेज ने निर्णायक भूमिका निभाई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि जनसहयोग से शहर को और अधिक सुरक्षित बनाने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS