Explore

Search

September 13, 2025 3:09 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

पूजा ने बढ़ाया फिर एक बार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के साथ देश का मान , जीता 2 स्वर्ण पदक,हासिल किया तीन रंगों के चार अंतराष्ट्रीय मेडल

यह “गोल्डन हैट्रिक” न केवल भारतीय रेलवे के लिए बल्कि समूचे देश के लिए प्रेरणास्रोत

बिलासपुर छत्तीसगढ़ ।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की उत्कृष्ट एथलीट एवं बिलासपुर रेल मंडल में टिकट कलेक्टर सह वाणिज्य लिपिक के पद पर कार्यरत महिला खिलाड़ी पूजा ने एक बार फिर भारतीय रेलवे एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के साथ देश का नाम रोशन करते हुए ताइवान ओपन एथलेटिक्स मीट 2025 में महिलाओं की 1500 मीटर एवं 800 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन कर 2 स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।

उक्त जानकारी देते हुए एसईसीआर के सीपीआरओ डॉ सुस्कर विपुल विलासराव ने बताया कि यह केवल एक स्वर्णिम जीत नहीं, बल्कि पूजा की लगातार चौथी अंतरराष्ट्रीय पदक विजय है। पिछले एक सप्ताह के आसपास में पूजा ने चार अंतरराष्ट्रीय पदक जीतकर भारतीय खेलजगत में इतिहास रच दिया है।

2 स्वर्ण पदक – ताइवान ओपन एथलेटिक्स मीट (1500 मीटर एवं 800 मीटर)

रजत पदक – एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 (1500 मीटर)

कांस्य पदक – एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 (800 मीटर)

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने पूजा को बधाई देते हुए इसे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए अत्यंत गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि रेलवे हमेशा खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण और सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खेल विभाग में कार्यरत एथलेटिक्स कोच श्रीकांत पाढ़ी ने भी पूजा की सफलता को उनके कठिन परिश्रम, अनुशासन और समर्पण का परिणाम बताया।

पूजा की यह “गोल्डन हैट्रिक” न केवल भारतीय रेलवे के लिए बल्कि समूचे देश के लिए प्रेरणास्रोत है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी वरिष्ठ अधिकारियों, खेल संघ के पदाधिकारियों एवं सहकर्मी/ खिलाड़ियों सहित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे परिवार उन्हें इस ऐतिहासिक सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS