Explore

Search

July 27, 2025 12:58 am

पुलिस लाइन में स्वास्थ्य सुरक्षा और मानव सेवा का दिखा चमकदार तस्वीर


चेतना अभियान के अंतर्गत पुलिस परिवार के लिए विशाल स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर आयोजित

400 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों व पुलिस परिवार स्वास्थ्य शिविर का लिया लाभ

वंदे मातरम् मित्र मंडल के 200 सप्ताह पूर्ण होने पर आईजी रेंज और एसएसपी द्वारा किया गया विशेष आयोजन

अपोलो हॉस्पिटल्स बिलासपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं टाइटन आई प्लस ने दी सेवाएं

बिलासपुर. पुलिस लाइन में स्वास्थ्य सुरक्षा और मानव सेवा का चमकदार तस्वीर नजर आया. पुलिस कर्मियों के अलावा परिजनों की चिंता करते हुए आईजी डॉ संजीव शुक्ला व एसएसपी रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. यह पहली बार देखने को मिला. जिसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है. आला अफ़सरों ने मातहत कर्मचारियों और परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया।

पुलिस लाइन बिलासपुर में आज ‘चेतना’ अभियान के अंतर्गत पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों के लिए एक भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन वंदे मातरम् मित्र मंडल छत्तीसगढ़ प्रांत द्वारा अपनी सेवा यात्रा के 200 सप्ताह पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया गया। इस शिविर में अपोलो हॉस्पिटल्स बिलासपुर ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम के साथ सक्रिय सहयोग दिया, जबकि आंखों की जांच की सुविधा टाइटन आई प्लस द्वारा प्रदान की गई।

स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में आईपीएस डॉ. संजीव शुक्ला पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर, उपस्थित रहे। डॉ ए डी एन बाजपेयी कुलपति अटल बिहारी बाजपेयी विश्व विद्यालय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता के रूप में प्रेम शंकर सिदार,समाजसेवी एवं स्वयं सेवक (मध्य क्षेत्र) ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएसपी रजनेश सिंह ने की। इनके साथ ही अपोलो हॉस्पिटल्स के यूनिट हेड अर्नव एस. राहा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

शिविर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों ने भाग लिया। हृदय, त्वचा, उदर, स्त्रीरोग, हड्डी, फिजियोथैरेपी, आहार एवं सामान्य रोगों से संबंधित जांचें की गईं। उपस्थित विशेषज्ञ चिकित्सकों में शामिल रहे ।

डॉ. एम. पी. सामल (हृदय रोग), डॉ. रश्मि शर्मा (स्त्रीरोग), डॉ. आशीष जायसवाल एवं डॉ. संकेत ठाकरे (स्पाइन और ऑर्थो), डॉ. आकाश गर्ग (उदर रोग), डॉ. भव्या स्वर्णकार (त्वचा रोग), डॉ. मंदार गोकाते (जनरल फिजिशियन), डॉ. विक्रम साहू (फिजियोथैरेपिस्ट विभागाध्यक्ष) और मुख्य डाइटीशियन वी. चम्पा मजूमदार पूरी तरह से डटे रहे ।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का हुआ सम्मान

कार्यक्रम के दूसरे चरण में, पुलिस का एक दूसरा मानवीय पहलू भी सामने आया,पुलिस लाइन स्थित चेतना हॉल में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया. निरीक्षक भूपेंद्र कुमार गुप्ता आरआई को चेतना अभियान के विभिन्न कार्यक्रमो मे उत्कृष्ट योगदान एवं निरीक्षक गोपाल सतपथी थाना सीपत को थाने की शिकायतो एवं अपराध का बेहतर निराकरण, दामोदर मिश्रा थाना को कार्यालय शिकायत शाखा से प्राप्त
शिकायतो का त्वरित निराकरण, उनि विष्णु यादव थाना/कार्यालय सिविल लाइन को एन डी पी एस के प्रकरणों के निराकरण मे उत्कृष्ट कार्य, उनि अमृत लाल साहू, थाना/कार्यालय सिविल लाइन, वर्ष 2024 के लंबित एन डी पी एस एक्ट के अभियुक्त के विरुद्ध चलानी कार्यवाही कर सफ़ेमा से आरोपी की संपत्ति की खोज करना, सउनि भुनेश राम साहू, थाना/कार्यालय तखतपुर
अपह्रत बालिकाओं के बरामदगी की गिरफ्तारी पुराने प्रकरणो का निरकरण, प्र. आर. सत्यप्रकाश यादव
थाना/कार्यालय रतनपुर, थाना रतनपुर के चोरी के 6 प्रकरणो के माल मशरूका की जप्ती तथा आरोपी की गिरप्तारी, म. आर. 275 रीना प्रधान थाना/कार्यालय तोरवा महिला एवं बाल अपराध सम्बन्धी प्रकरणो के निराकरण हेतु प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत सभी उपस्थितजनों के लिए सामूहिक दोपहर भोजन की भी व्यवस्था की गई।आईजी संजीव शुक्ला और एसएसपी रजनेश सिंह का प्रेम और प्रयास का नतीजा रहा कि सभी उत्साह पूर्वक अपने कामो में डटे रहे ।

आयोजन को लेकर की सराहना


इस सफल आयोजन के लिए वंदे मातरम् मित्र मंडल बिलासपुर, अपोलो हॉस्पिटल्स, टाइटन आई प्लस तथा जिला पुलिस बल की पूरी टीम की सराहना की गई।
प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र जैन एवं प्रदेश महामंत्री जय सिंह चंदेल ने सभी अतिथियों, चिकित्सकों और सहभागी नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
यह आयोजन न केवल पुलिस परिवारों के स्वास्थ्य की चिंता का प्रमाण बना, बल्कि समाज और पुलिस के बीच सौहार्द्रपूर्ण संबंधों को और प्रगाढ़ करने वाला एक प्रेरणादायक प्रयास भी सिद्ध हुआ।

इनकी रही मौजूदगी


इस आयोजन में पुलिस महानिरीक्षक रेंज बिलासपुर डॉ संजीव शुक्ला , एसएसपी रजनेश सिंह एवं डॉ ए डी एन बाजपेयी कुलपति अटल बिहारी बाजपेयी विश्व विद्यालय तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की रही गरिमामयी उपस्थिति रही ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS