Explore

Search

September 13, 2025 3:03 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

बाइकर्स ऑफ जशपुर गैंग पर एसएसपी शशि मोहन सिंह की सर्जिकल स्ट्राइक, नाबालिग समेत 17 पर की गई कार्रवाई


जशपुर। जिले में स्टंटबाजी कर लोगों की सुरक्षा को खतरे में डाल रहे बाइकर्स गैंग पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर हाईवे पर खतरनाक स्टंट कर रहे बाइकर्स ऑफ जशपुर गैंग पर सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए नाबालिग समेत 17 युवकों को पकड़ा गया है। सभी के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान काटा गया है। इनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। कई बाइक मॉडिफाईड पाई गईं, जिनकी जांच की जा रही है।


एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर कुछ युवक तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए स्टंट कर रहे हैं और रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। इनकी हरकतों से आसपास के लोग परेशान हो रहे थे और शांति व्यवस्था भंग हो रही थी। शिकायत मिलते ही एसएसपी सिंह स्वयं मौके पर रवाना हुए और एसडीओपी कुनकुरी विनोद मंडावी व उप निरीक्षक संतोष तिवारी को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर 17 स्टंटबाजों को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि युवकों ने बाइकर्स ऑफ जशपुर नाम से सोशल मीडिया ग्रुप बनाया है और उसी के बैनर तले यह स्टंट शो आयोजित किया गया था। इस गिरोह में न केवल जशपुर बल्कि ओडिशा व झारखंड के युवक भी शामिल थे। पकड़े गए युवकों में कई की बाइकें अवैध रूप से मोडिफाई की गई थीं। मौके पर सभी के ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन एवं बाइक की स्थिति की जांच की गई।

पकड़े गए युवकों में सेतराम, गनपत पैंकरा, राहुल राम, बादल भगत, तरुण भगत, विनोद साय, शंकर राम, किशन कुमार, दीपेश कुमार, गजेंद्र पैंकरा, शिशुपाला पैंकरा, गान्दरू बरला, रुस्तम पैंकरा, अजय जाड़ी, आमोश एक्का सहित दो नाबालिग शामिल हैं। एसएसपी ने युवकों और उनके परिजनों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि स्टंटबाजी न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि इससे लोगों की जान को खतरा होता है। उन्होंने युवाओं से समाज में सकारात्मक योगदान देने की अपील की।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS