किया थाना निरीक्षण दिए कई निर्देश, पुलिस स्टाफ को किया प्रोत्साहित
बलौदाबाजार-भाटापारा छत्तीसगढ़ ।नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने गुरुवार को भाटापारा ग्रामीण थाने का आकस्मिक निरीक्षण कर पुलिसिंग व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने में मौजूद पुलिस बल की परेड की सलामी ली और थाने की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

एसपी भावना गुप्ता ने थाना में रखे गए विभिन्न रजिस्टरों जैसे एमएलसी, फैना, गुण्डा निगरानी, सस्पेक्ट, अल्फाबेटिक, फरारी व मुसाफिरी रजिस्टर की जांच करते हुए इनके समुचित रख-रखाव एवं अद्यतन किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बीट प्रभारियों को क्षेत्र में सक्रिय आपराधिक तत्वों पर निगरानी रखते हुए बीट सिस्टम को सुदृढ़ करने को कहा।

मालखाना निरीक्षण के दौरान एसपी ने जब्त किए गए माल की ठीक से देखरेख करने और लंबित मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने की हिदायत दी। साथ ही जप्त रकम और माल के शीघ्र निकाल के लिए भी निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी से अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों की जानकारी लेते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि गुंडों बदमाशों पर सख्ती बरती जाए। उन्होंने कहा कि गुंडा रजिस्टर खोला जाए और जरूरत पड़ने पर जिला बदर की कार्रवाई हेतु जिलाधीश को प्रतिवेदन भेजा जाए।

थाना परिसर की साफ-सफाई, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का भी जायजा लिया गया। अंत में एसपी भावना गुप्ता ने समस्त पुलिस स्टाफ को कर्तव्य के प्रति समर्पित रहते हुए तन्मयता और तत्परता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन