Explore

Search

April 20, 2025 4:22 pm

एसईसीएल के दो कर्मियों को कोयला मंत्री ने किया सम्मानित, सीएमडी ने दी बधाई

एक बिलियन टन उत्पादन का कीर्तिमान स्थापित कर बनाया रिकॉर्ड

छत्तीसगढ़ ।28 मार्च 2025।भारत के कोयला उद्योग ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए 1 बिलियन टन उत्पादन का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि में योगदान देने वाले कर्मियों को सम्मानित करने के लिए नई दिल्ली में 27 मार्च को आयोजित 12वें दौर की वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी कार्यक्रम के दौरान एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी और राज्यमंत्री श्री सतीश चंद्र दुबे ने साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के दो कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया।

प्रशांत शर्मा राजेश कुमार हुए सम्मानित

कार्यक्रम में हसदेव क्षेत्र के बिजुरी उपक्षेत्र में उपक्षेत्रीय प्रबंधक के रूप में कार्यरत प्रशांत शर्मा (महाप्रबंधक, खनन) को बहेराबांध एवं बिजुरी भूमिगत खदानों के कुशल संचालन और लक्ष्य से पूर्व उत्पादन हासिल करने के लिए सम्मानित किया गया।

वहीं, भटगांव क्षेत्र की जगन्नाथपुर ओपनकास्ट खदान में कार्यरत वरिष्ठ ओवरमैन राजेश कुमार पाटिल को खदान के ओवरबर्डन (ओबी) लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए पुरस्कृत किया गया।

सीएमडी एसईसीएल हरीश दुहन ने दी बधाई

एसईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) हरीश दुहन ने दोनों कर्मियों को बधाई देते हुए उनकी मेहनत, समर्पण और उत्कृष्ट कार्यशैली की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह पूरे एसईसीएल परिवार के लिए गर्व का क्षण है और अन्य कर्मियों को भी इसी ऊर्जा व प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरणा लेनी चाहिए। यह सम्मान न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि पूरे एसईसीएल संगठन के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है, जिससे देश के कोयला उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान संभव हुआ है।

रवि शुक्ला
Author: रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS