Explore

Search

January 19, 2026 10:34 pm

छात्र पर चाकू से हमला कर फरार बदमाश को किया गिरफ्तार

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने और एक छात्र पर चाकू से हमला करने के मामले में फरार आरोपी अमित सूर्यवंशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एक माह से फरार था, जिसे पुलिस ने उसके निवास स्थान से पकड़ा। इससे पहले इस मामले में दो अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था।



डीएसपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि 29 जनवरी 2025 को प श्रीजय कश्यप ने थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका छोटा भाई लक्ष्य कश्यप, जो लोयला स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ता है, उसे लेने स्कूल गया था। स्कूल के गेट के सामने इंतजार कर रहे युवक से कान्हा साहू ने लक्ष्य कश्यप का भाई होने की बात पूछने के बाद विवाद शुरू कर दिया और गाली-गलौच करने लगा। विरोध करने पर नकुल यादव ने सिर पर ईंट मार दी। बीच-बचाव करने आए श्रीयांक कश्यप पर कान्हा साहू और हर्ष ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसके पेट और कुल्हे पर गंभीर चोटें आईं। खून निकलते देख आरोपी कान्हा साहू, हर्ष, समीर साहू और अन्य लोग मोटरसाइकिल से भाग गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी रजनेश सिंह, एएसपी  उदयन बेहार और सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के निर्देश पर टीआई निलेश पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस ने हर्ष उपाध्याय और समीर साहू को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया था।

घटना के बाद से आरोपी अमित सूर्यवंशी उर्फ घुंघरू फरार था। 15 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने घर आया हुआ है। टीम ने दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे धारा 109, 191(3) बीएनएस के तहत न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS