बिलासपुर। नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए सरकंडा पुलिस ने ऊर्जा पार्क, राजकिशोर नगर में दबिश देकर प्रतिबंधित कफ सिरप की अवैध बिक्री करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक बालिग और एक नाबालिग शामिल है। आरोपियों के पास से 55 बोतल नशीली कफ सिरप बरामद की गई, जिसकी बाजार कीमत करीब 10,725 रुपये आंकी गई है।
नशे का बाजार और पुलिस की मुस्तैदी और एसपी का सख्त होना दिख रहा है परिणाम

सरकंडा क्षेत्र में नशीले सिरप, टेबलेट और इंजेक्शन की अवैध बिक्री की सूचनाएं पुलिस को मिल रही थीं। मुखबिर की पुख्ता जानकारी पर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। एएसपी उदयन बेहार और नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा।
बड़ी साजिश का खुलासा
गिरफ्तार आरोपी अथर्व सौम्य सिंह (23 वर्ष) और एक नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि वे झारखंड के एक आश्रम से यह प्रतिबंधित सिरप मंगवाते थे। इस गिरोह का सरगना तानू उर्फ भांचा मेश्राम फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
नशे के सौदागरों पर पुलिस की सख्ती

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अथर्व सौम्य सिंह और नाबालिग को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस टीम इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पड़ताल कर रही है।
पुलिस की कार्रवाई में ये रहे शामिल
इस ऑपरेशन में निरीक्षक निलेश पाण्डेय, उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, प्रधान आरक्षक बलवीर सिंह, प्रमोद सिंह, आरक्षक विवेक राय, विकास यादव, राकेश यादव, सत्य कुमार पाटले, संजीव जांगड़े और मिथलेश सोनी की अहम भूमिका रही।
छोड़ दे नशे के सौदागर सरकंडा क्षेत्र

सरकंडा नगर निरीक्षक नीलेश पांडेय ने बताया की एसपी रजनेश सिंह के मंशा के अनुरूप नशे के कारोबार के लिए पुलिस सख्त है । पुलिस का यह एक्शन इलाके में नशे के कारोबारियों के लिए बड़ा संदेश है कि या तो वो सुधर जाए या तो शहर छोड़ दे सरकंडा थाने के सीमा में नशे का धंधा नहीं चलने दिया जाएगा मुखबिर लगाए गए हैं ।कठोर कार्रवाई होगी उन्होंने अपील की है कि ऐसे लोगों की सूचना पुलिस को दें उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी ।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief