Explore

Search

September 12, 2025 5:31 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

भाभी ने शारीरिक संबंध बनाने से किया इंकार, हत्या के बाद बांध के पास छुपा था देवर

बिलासपुर। थाना सीपत और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने भाभी की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को चकरभाठा एयरपोर्ट के पास बांध के नीचे से घेराबंदी कर पकड़ा गया।


सीपत थाना प्रभार गोपाल सतपथी ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम खैरा डगनिया में सात मार्च शुक्रवार को राजकुमारी बर्मन की हत्या कर दी गई थी। मृतका के 14 वर्षीय बेटे विवेक बर्मन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दोपहर 2:30 बजे जब वह और उसकी बहन स्कूल से घर लौटे तो दरवाजा बंद मिला। अंदर जाने पर देखा कि उनकी मां खाट पर पड़ी थी और सफेद चेकदार गमछे से उनका गला कसा हुआ था। सूचना पर मौसी सीमा सूर्यवंशी मौके पर पहुंचीं और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस को संदेह हुआ कि हत्या मृतका के देवर संजय बृजवासी (40 वर्ष) निवासी तेलसरा, थाना चकरभाठा ने की है। विवेचना में पता चला कि आरोपी ने अपनी चचेरी बेटी अंजली को फोन कर बताया था कि उसने अपनी भाभी की हत्या कर दी है और आत्महत्या करने जा रहा है। इसके बाद उसने मोबाइल बंद कर लिया था। घटना के बाद से आरोपी फरार था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लगातार पीछा कर चकरभाठा एयरपोर्ट के पास स्थित बांध के नीचे से उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी भाभी के अन्य व्यक्ति के साथ संबंध थे, जिस पर उसने आपत्ति जताई और जबरदस्ती उसके साथ संबंध बनाने की बात कही। इस पर भाभी ने मना कर दिया और दोनों में झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर उसने गमछे से गला कसकर उसकी हत्या कर दी और शव को खाट से बांध दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त स्कूटी, कपड़े और जब्त कर लिए हैं। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS