Explore

Search

January 20, 2026 6:15 am

कलेक्टर की अध्यक्षता में एरोड्रम कमेटी की बैठक संपन्न

बिलासपुर। बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट, बिलासपुर में मंगलवार को एरोड्रम कमेटी और एरोड्रम इनवायरमेंट मैनेजमेंट कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने की। बैठक का आयोजन बीसीएएस और डीजीसीए की गाइडलाइंस के तहत किया गया, जो साल में दो बार अनिवार्य रूप से होती है।

बैठक में एसपी, एयरपोर्ट नोडल अधिकारी, डीएफओ, एयरपोर्ट डायरेक्टर, सीएमएचओ, सीएसओ, कासो, इंटेलिजेंस ब्यूरो, एयरलाइंस स्टेशन मैनेजर, मनोचिकित्सक, भाषा विज्ञानी, एसडीएम, सीएमओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई और विमान अपहरण जैसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए सदस्यों की भूमिका पर चर्चा की गई।

वन्यजीव और पक्षी टकराव रोकने पर विशेष चर्चा

एरोड्रम इनवायरमेंट मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में विमानों के उड़ान के दौरान पक्षियों और वन्यजीवों से टकराने जैसी समस्याओं को रोकने के उपायों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान एसपी, एयरपोर्ट नोडल अधिकारी, एयरपोर्ट डायरेक्टर, सेफ्टी मैनेजर, जिला वन अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं स्थानीय पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में हवाई अड्डे के आसपास की स्वच्छता बनाए रखने, पक्षियों को आकर्षित करने वाले कारकों को कम करने और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने पर जोर दिया गया। कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश देते हुए सुरक्षा और पर्यावरण प्रबंधन को प्रभावी बनाने के लिए समन्वित प्रयास करने की बात कही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS