Explore

Search

September 12, 2025 10:55 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने शिव मंदिर में की पूजा-अर्चना, त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से की मुलाकात

बिलासपुर। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू बिल्हा विधानसभा के मोहभट्ठा में स्थित शिव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर भाजपा छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री भूपेंद्र सवन्नी समेत भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इसके बाद, श्री साहू से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विजयी हुए सैकड़ों जनप्रतिनिधियों ने संसदीय कार्यालय में भेंट की। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई दी और ग्रामीण विकास में उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने पंचायतों को सशक्त बनाने और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया।

इस अवसर पर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06, जूनापारा (बिलासपुर विधानसभा-तखतपुर) से नवनिर्वाचित श्रीमती ललिता संतोष कश्यप ने श्री साहू से सौजन्य भेंट की। साथ ही, कोटा विधानसभा के 17 जनपद सदस्यों समेत सैकड़ों जनप्रतिनिधियों ने भी उनसे मुलाकात की। प्रमुख जनप्रतिनिधियों में कांती बलराम मरावी, परमेश्वर खुशरो, मनोहर सिंह राज, रघुवीर सिंह आर्मो, उर्मिला प्रधान, कलावती धुर्व, नेहा सचिन साहू, दुर्गा हरिशंकर यादव, अरविंद जायसवाल, सफीला पैंकरा, उषा राजेश कश्यप, नम्रता कोले, राजेश्वरी कोमल पात्रे, रश्मि घनश्याम दीक्षित और सूरज साधेलाल भारद्वाज शामिल थे।

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष मोहित जायसवाल, अरुण सिंह चौहान, रामलाल साहू, महाराज सिंह नायक, तिरिथ यादव, राजू सिंह राजपूत, रामेश्वर सिंह राजपूत, भोजेश रजक, सुलेश पाण्डेय, रोहणी बैसवाड़े, मनमोहन पाण्डेय, विनोद बंजारे समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS