बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) द्वारा गठित फैक्ट फाइंडिंग कमेटी सोमवार को बिलासपुर पहुंची। इस कमेटी ने उन पदाधिकारियों से बंद कमरे में चर्चा की, जिन्हें संगठन ने भितरघात के आरोप में निष्कासित किया है। कमेटी ने उनसे लिखित और मौखिक बयान दर्ज किए।

गौरतलब है कि पीसीसी प्रवक्ता अभय नारायण राय, महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री सीमा पांडेय और

पीसीसी सचिव त्रिलोक श्रीवास के खिलाफ निष्कासन की अनुशंसा की गई थी। संगठन ने इस संबंध में पीसीसी को पत्र भेजा था, जिसके बाद पूर्व विधायक धनेंद्र साहू की अगुवाई में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित की गई।
फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के अध्यक्ष पूर्व विधायक धनेंद्र साहू, पूर्व विधायक अरुण वोरा और अल्पसंख्यक

आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा ने इस मामले में दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए। पहले संगठन के पदाधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली गई और उनका पक्ष सुना गया।
इसके बाद निष्कासित नेताओं से अलग-अलग चर्चा कर उनके बयान दर्ज किए गए।
फिलहाल कमेटी अपनी रिपोर्ट तैयार कर रही है, जिसे पीसीसी को सौंपा जाएगा। इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief