Explore

Search

December 5, 2025 6:11 pm

राजिम विधायक का विवादित बयान: “एक दिन में हेकड़ी निकाल दूंगा”

रायपुर। राजिम विधायक रोहित साहू एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक व्यक्ति को खुलेआम धमकाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में विधायक कहते दिख रहे हैं, “एक दिन में तुम्हारी हेकड़ी निकाल दूंगा। रोहित साहू जितना सीधा है, उतना ही टेढ़ा भी है, तुम रोहित साहू को नहीं जानते।”

इस बयान के बाद राजनैतिक हलकों में हलचल मच गई है। बोरसी गांव में प्रचार के दौरान विधायक रोहित साहू ने कांग्रेस और पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल का जिक्र करते हुए कुछ लोगों को “तलवा चाटने वाला” कह दिया, जिससे सभा में मौजूद भीड़ आक्रोशित हो गई। इस दौरान उनका एक और बयान विवादों में आ गया, जिसमें वे ग्रामीणों को जेल भेजने की धमकी देते नजर आए।

अरंड गांव में भी प्रचार के दौरान विधायक के बयान को लेकर हंगामा हो गया। जब ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाओं की मांग रखी, तो विधायक ने कहा कि विधानसभा चुनाव में उन्हें यहां से पर्याप्त वोट नहीं मिले, इसलिए इस क्षेत्र की मांगों को प्राथमिकता नहीं दी जा रही। ग्रामीणों ने इस बयान पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि यह लोकतंत्र की मूल भावना के खिलाफ है।

विधायक के इन बयानों पर विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और उन्हें अहंकारी बताते हुए माफी मांगने की मांग की है। अब देखना होगा कि इस बयानबाजी का चुनाव पर क्या असर पड़ता है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS