बिलासपुर। सकरी क्षेत्र के ग्राम भरनी निवासी एक वकील के घर चोरों ने धावा बोलकर नकदी और सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए। घटना उस समय हुई जब वकील पंचायत चुनाव की रैली में शामिल होने गए थे। उन्होंने इस संबंध में सकरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।





ग्राम भरनी, सूर्यवंशी मोहल्ला निवासी सत्येंद्र खरे (33) वकील हैं। मंगलवार, 18 फरवरी को वे गांव में आयोजित पंचायत चुनाव की रैली में शामिल होने गए थे। इस दौरान घर पर उनकी दादी बुंदेला बाई मौजूद थीं, इसलिए उन्होंने मकान में ताला नहीं लगाया। शाम करीब पांच बजे जब वे अपने घर लौटे, तो मकान का दरवाजा खुला पाया।
आलमारी से नकदी और जेवर गायब
जब सत्येंद्र खरे घर के अंदर गए तो उन्होंने देखा कि आलमारी का दरवाजा खुला हुआ था और उसमें रखा सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पाया गया कि चोरों ने आलमारी से 15 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए हैं। चोरी की इस घटना से वे स्तब्ध रह गए और तुरंत ही सकरी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। वकील की शिकायत पर सकरी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और सुराग जुटाने का प्रयास किया। आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, जिससे चोरों का पता लगाया जा सके।




प्रधान संपादक