Explore

Search

March 13, 2025 1:45 am

IAS Coaching

नगर निकाय चुनाव से पहले बिलासपुर में हाई अलर्ट, पुलिस ने आधी रात कई उपद्रवियों पर की सख्त कार्रवाई,सिखाया सबक

पुलिस की सक्रियता से दुबके रहे बदमाश ,मतदान से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश को किया नाकाम

बिलासपुर। नगर निकाय चुनाव से एक दिन पहले शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क रही। एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर रातभर पुलिस गश्त करती रही और कई जगहों पर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त लोगों पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने अनावश्यक रूप से झुंड बनाकर घूमने वालों को सख्त हिदायत दी, जबकि उपद्रव करने वालों पर डंडे भी बरसाए। पूरे शहर में पुलिस अलर्ट पर रही ताकि मतदान के दिन किसी भी तरह की अव्यवस्था न फैले।

निकाय चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही सख्त निर्देश जारी कर दिए थे कि किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बावजूद इसके, बीती रात शहर के कई इलाकों में असामाजिक गतिविधियां देखने को मिलीं।

सिविल लाइन, तारबहार, तोरवा, सिरगिट्टी और गोलबाजार इलाकों में रात को कई युवक झुंड बनाकर घूमते देखे गए। कई जगहों पर पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं, तो कहीं बाहरी लोग संदिग्ध रूप से घूम रहे थे। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और कई जगहों पर लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा।

एसपी रजनेश सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है। उन्होंने पुलिस बल को निर्देश दिया कि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें और उपद्रवियों पर तत्काल कार्रवाई करें।

मतदान से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश को किया नाकाम

शहर में देर रात कुछ असामाजिक तत्व चुनावी माहौल खराब करने की फिराक में थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ राजनीतिक दलों के समर्थक गुटबाजी कर रहे हैं और मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश में हैं। इस पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया।

गोलबाजार क्षेत्र में पुलिस ने देर रात छापा मारा, जहां कुछ लोग खुलेआम शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को खदेड़ा और कुछ लोगों को हिरासत में लिया। वहीं, तोरवा इलाके में कुछ बाइक सवार युवकों को पुलिस ने रोका और सख्त पूछताछ की।

नगर निकाय चुनाव को देखते हुए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद थी। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी कर वाहनों की जांच की। रात के समय संदिग्ध रूप से घूम रहे लोगों से पूछताछ की गई।

सिविल लाइन इलाके में कुछ युवकों के बीच विवाद की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। वहीं, तारबहार क्षेत्र में कुछ लोग देर रात झुंड बनाकर खड़े थे, जिन्हें पुलिस ने तुरंत खदेड़ दिया।

एसपी रजनेश सिंह ने स्पष्ट किया कि मतदान के दौरान शांति बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी से तैनात रहेगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

रातभर चले पुलिस के अभियान से स्थानीय लोगों ने राहत महसूस की। लोगों का कहना है कि चुनाव के दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले हर जगह होते हैं, लेकिन पुलिस की सख्ती से ऐसे तत्वों पर लगाम लगी है। कई लोगों ने पुलिस की गश्त व्यवस्था की सराहना भी की।

एसपी रजनेश सिंह ने जनता से भी सहयोग की अपील की है और कहा है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि मतदान के दिन किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। अगर कहीं भी कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

पुलिस की सक्रियता से दुबके रहे बदमाश

निकाय चुनाव से पहले पुलिस की सक्रियता ने असामाजिक तत्वों पर लगाम कस दी। एसपी रजनेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस की कड़ी निगरानी और समय पर कार्रवाई से उपद्रवियों की कोशिशें नाकाम हुईं। मतदान के दिन भी शहर में पुलिस सुरक्षा कड़ी रहेगी ताकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो सके।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More