Explore

Search

May 9, 2025 8:28 pm

लोफंदी में शराब से मौत का सिलसिला जारी, अब तक 9 की जान गई, एक गंभीर

बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी गांव में जहरीली शराब पीने से मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अब तक कुल 9 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। प्रशासन की टीम ने शनिवार को गांव में सर्वे कर दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया था, जिनमें से एक की उसी शाम और दूसरे की रविवार सुबह मौत हो गई।

लोफंदी में शराब पीने के बाद तबीयत खराब होने पर प्रशासन ने शनिवार को बुधराम पटेल और पवन कश्यप को अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान शनिवार शाम को बुधराम पटेल की मौत हो गई, जबकि पवन कश्यप की रविवार सुबह सिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान जान चली गई। इसी दौरान देवी पटेल, राजकुमार और लक्ष्मीनारायण का भी इलाज सिम्स में चल रहा था। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने राजकुमार को रायपुर रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि पवन कश्यप ने गांव में बनी महुआ शराब पी थी, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। वह गांव में ही इलाज करवा रहा था, लेकिन जब शुक्रवार को कई मौतें हुईं, तब प्रशासन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराते हुए जांच शुरू कर दी है।



गिरफ्तार हो चुके थे आरोपी, फिर शुरू किया शराब बेचना

जांच में सामने आया है कि घुटकू निवासी बंदे लोनिया लोफंदी में शराब सप्लाई करता था, जिसे कोमल लहरे गांव में बेचता था। पुलिस ने 21 जनवरी को दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा था। सात दिन बाद वे छूटकर आए, जिससे उनका कारोबार कुछ दिन बंद रहा। बाद में उन्होंने फिर से अवैध शराब बेचना शुरू कर दिया।

अब तक 161 लोग गिरफ्तार, पुलिस की छापेमारी जारी

पुलिस ने बताया कि जिले में बीते एक महीने में आबकारी अधिनियम के तहत 161 मामलों में कार्रवाई की गई है। इन मामलों में 161 लोगों की गिरफ्तारी हुई और कुल 6,115 लीटर शराब जब्त की गई, जिसमें 4,085 लीटर महुआ शराब शामिल है। इसके अलावा, एमपी से शराब लाकर बेचने की कोशिश कर रहे चार लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

रविवार को पुलिस की टीम ने जिले के विभिन्न गांवों में छापेमारी की और महुआ शराब बेचने वालों के ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस का कहना है कि जहरीली शराब के इस पूरे नेटवर्क की तह तक पहुंचकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS