Explore

Search

October 23, 2025 3:26 pm

नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 कलेक्टर अवनीश शरण की दोटूक- सेक्टर अधिकारी पूरी गंभीरता से करें अपने दायित्वों का निर्वहन

बिलासपुर। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत शनिवार को जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने कहा कि निर्वाचन में सेक्टर अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। निर्वाचन की तैयारी से लेकर निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण होते तक अपने सेक्टर के चुनाव प्रबंधन के लिए सेक्टर अधिकारी जिम्मेदार होते हैं। इस दौरान चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार गंभीरता से कार्य करे ।कलेक्टर ने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि सभी अपने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर वहां मूलभूत सुविधाओं का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित कर ले।

बैठक सहप्रशिक्षण में नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव कुमार बनर्जी, एडीएम आरए कुरूवंशी, सभी एसडीएम, तहसीलदार और सेक्टर अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर ने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए सेक्टर अधिकारी चुनाव की हर प्रक्रिया की पूरी जानकारी रखें। मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करते हुए मूलभूत सुविधाएं जैसे, प्रकाश, पेयजल, बिजली, शौचालय आदि की जानकारी एकत्रित करें। सेक्टर अधिकारी मतदान के दिन और मतदान के पश्चात पीठासीन अधिकारियों से संलग्न प्रपत्र पर जानकारी संकलित कर पूरे सेक्टर की जानकारी देंगे।

सेक्टर अधिकारी आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के मामलों पर तत्काल संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट देंगे। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा सेक्टर अधिकारियों को निर्वाचन पूर्व की जिम्मेदारी, मतदान दिवस की जिम्मेदारी, मतदान समाप्ति, आदर्श आचरण संहिता, विभिन्न प्रपत्रों में जानकारी देने के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया। मास्टर ट्रेनर ने ईवीएम की फंक्शनिंग के बारे में भी सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। ईवीएम के जीवंत प्रदर्शन से सेक्टर अधिकारियों ने मतदान की प्रक्रिया को समझा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS