Explore

Search

October 24, 2025 12:42 am

ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

बिलासपुर। मस्तूरी क्षेत्र के मल्हार रोड स्थित संजय फल उद्यान के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक अमन टंडन (19) गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने उसे सिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया गया। हालांकि, रायपुर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने दुर्घटनाकारित ट्रेलर को जब्त कर लिया है और फरार वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। अमन टंडन मस्तूरी का निवासी था और शुक्रवार को बकरकुदा से लौटते समय हादसे का शिकार हुआ।

रिस्दा में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

मस्तूरी के ग्राम रिस्दा में शुक्रवार सुबह बाइक सवार युवक की लाश सड़क पर पड़ी मिली। मृतक की पहचान चकरभाठा के नगाराडीह निवासी अमरजीत रात्रे (19) के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि गुरुवार रात अमरजीत अपनी बाइक से पामगढ़ के लिए निकला था, लेकिन सुबह उसकी लाश सड़क पर मिली।

पुलिस को आशंका है कि अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हुई है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS